scorecardresearch
 

गहलोत सरकार से मिले iPhone 13 पर बंटे BJP विधायक, विधानसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार

राजस्थान में विधायकों को मिले iPhone 13 को लेकर विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है. बीजेपी की तरफ से अपने विधायकों को फोन वापस करने का निर्देश जरूर दिया गया है, लेकिन पार्टी के ही कई नेता इस फैसले से खुश नहीं हैं.

Advertisement
X
राजस्थान में  iphone 13 को लेकर विवाद
राजस्थान में iphone 13 को लेकर विवाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 200 विधायकों को दिए गए थे iPhone 13
  • बीजेपी ने ठुकराया, पार्टी विधायक हुए नाराज

राजस्थान में इस समय विधायकों को दिए गए iPhone 13 को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. बजट सत्र के दौरान जो iPhone 13 सभी विधायकों को दिए गए थे, उसको लेकर बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया. पार्टी की तरफ से अपने विधायकों से उस फोन को वापस देने की बात कर दी गई.

Advertisement

अब बीजेपी ने तो फरमान जारी कर दिया, लेकिन पार्टी के ही कुछ नेता इससे खुश नजर नहीं आए. कुछ विधायक तो ऐसे भी सामने आ गए जिन्होंने इस मुद्दे को लेकर सीधे विधानसभा अध्यक्ष से अपील कर दी. कहा गया कि आप हीं निर्देश दे तो हमें फ़ोन वापस मिल जाए. BJP विधायक नरपत सिंह राजवी ने तो यहां तक कह दिया कि हमने iPhone नहीं लौटाए क्योंकि यह फैसला विधायक दल की बैठक में नहीं हुआ था. हर बार बजट के बाद गिफ़्ट मिलता है, कोई नया तो मिला नहीं है जो लौटाने को बोल रहे हैं.

बीजेपी के ही दूसरे विधायक ने कहा कि फ़ोन लेकर घर गया तो भतीजे का बर्थडे था, उसे गिफ्ट में दे दिया. पार्टी ने कहा तो वापस नया ख़रीद कर जमा कराया. अब बीजेपी ने जरूर इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है, पार्टी के अंदर ही इसको लेकर लड़ाई भी दिख रही है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की तरफ से दो टूक जवाब सामने आया है.

Advertisement

उन्होंने बयान में कहा है कि मैं आदेश देता हूं कि जिन विधायकों ने iPhone 13 लौटाए हैं, वह वापस लें. जो आईफ़ोन विधायकों को विधायी कार्य करने के लिए दिया गया है जिससे जनता के काम हो सकें, उसे वापस लें और जनता का काम करें. विधानसभा अध्यक्ष की इस प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी फिर अपने फैसले पर विचार करने की बात कह रही है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 23 फरवरी को बजट पेश करने के बाद, सत्ता पक्ष एवं विपक्ष समेत 200 विधायकों को राज्य सरकार की तरफ से iPhone 13 गिफ्ट किया था. तब बीजेपी ने इसे लोकलुभावन कहते हुए सवाल खड़े किए थे, लेकिन उसके विधायकों ने आईफोन ले लिए थे. फिर बाद में पार्टी ने बैठक के बाद उन फोन को वापस करने का फैसला ले लिया.

Advertisement
Advertisement