राजस्थान की राजधानी जयपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर जिले के 10 थानों में धारा 144 लागू कर दी है. 19 अगस्त से 21 अगस्त तक धारा 144 लगाई गई है. इसके साथ ही पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है. बता दें, कुछ दिन पहले जयपुर में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया था.
Rajasthan: Section-144 of (CrPC) imposed in areas under 10 police stations of Jaipur from 19th August 2019 to 21st August 2019, until further orders, in view of attempts by anti-social elements to disturb the communal harmony.
— ANI (@ANI) August 20, 2019
अभी हाल में जयपुर में कई जगहों पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी. इन झड़पों में 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने जानकारी दी कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
बीते मंगलवार की देर रात को 15 पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इन क्षेत्रों में गलता गेट, रामगंज, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, कोतवाली, संजय सर्किल, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, आदर्श नगर, मोती डूंगरी, लाल कोठी, ट्रांसपोर्ट नगर और जवाहर नगर शामिल हैं.
सांप्रदायिक अशांति के कारण सोमवार को ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. बीते मंगलवार को गलता गेट में एक धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंके गए थे. परिस्थितियों को देखते हुए दिन में शांति बैठकें बुलाई गई थी, हालांकि ये उपाय विफल रहे. पुलिस ने बताया कि देर रात स्थिति ने फिर से गंभीर रूप ले लिया.