राजस्थान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजस्थान पुलिस की सीआईडी विंग ने राजधानी जयपुर से 4 करोड़ 77 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इसके साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने नकली पिस्टल और एटीएम भी जब्त किए है.
माणक चौक थाना क्षेत्र में आरोपियों से नकली पिस्टल, सहकारिता के पट्टे, फर्जी सील, मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि नकली मुद्रा में 500, 200 और 100 मूल्य वर्ग के नोट हैं और दिखने में बच्चों के खेलने वाले नोटों जैसे हैं. अपराधियों की पहचान खेमचंद और राजेश के रूप में की गई है.
Rajasthan: CID Wing of Rajasthan Police arrested two people and seized Fake Indian Currency Notes (FICN) worth over Rs 4 crores 77 lakhs from their possession in Jaipur, earlier today. pic.twitter.com/6ryMis4n5x
— ANI (@ANI) September 18, 2019
पुलिस के अनुसार प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने नकली नोट दिखाकर ठगी करना स्वीकार किया है. गिरफ्तार खेमचंद और राजेश पूर्व में एटीएम चोरी, हत्या, जाली नोट की आपूर्ति सहित कई गंभीर मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं और अभी जमानत पर थे.