राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास जोबनेर इलाके में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, एक ट्रोले और जीप में टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा जोबनेर कॉलेज के सामने हुआ.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सात लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद एसपी ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा मौके पर पहुंच गए. हादसे की भयानकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जीप को काटकर शवों को बाहर निकाला गया.
बताया जा रहा है कि मृतकों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. बताया जाता है कि ट्रोला गलत साइड से आ रहा था. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.
Deeply anguished to know of the terrible road accident in Jobner, #Jaipur on Jaipur-Phalodi highway in which seven people have lost lives. My heart goes out to their family members and I pray to God to give them strength. Wish speedy recovery to those injured.#Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 26, 2019
पुलिस के मुताबिक जयपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर जोबनेर के कॉलेज के पास एक जीप को सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी. भीषण हादसे में जीप में सवार 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.