scorecardresearch
 

घने कोहरे के चलते जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, 4 घायल

जैसलमेर-जोधपुर नेशनल हाइवे पर बोजका गांव के पास दो प्राइवेट बसों और एक कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
X
बसों और कार की टक्कर (फोटो- देव अंकुर)
बसों और कार की टक्कर (फोटो- देव अंकुर)

Advertisement

  • जैसलमेर-जोधपुर नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
  • दो प्राइवेट बसों और एक कार में हुई भीषण टक्कर

राजस्थान के जैसलमेर में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से आज (मंगलवार) भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, जैसलमेर-जोधपुर नेशनल हाइवे पर बोजका गांव के पास दो प्राइवेट बसों और एक कार के बीच टक्कर हो गई.

हादसे में कार पूरी तरफ पिचक गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मृतक कहां के रहने वाले थे या कहां जा रहे थे.

accident_123119093132.jpg

यह दुर्घटना जैसलमेर के जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पर घटित हुई. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दोनों बसें खाई में गिर गईं. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शवों को लेने के लिए एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है.

Advertisement

बता दें कि जैसलमेर समेत राजस्थान के कई जिलों में पिछले कई दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. जिसकी वजह से कम विजिबिलिटी में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल है. कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर या उससे भी कम है.

Advertisement
Advertisement