भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान गोला फटने से एक जवान की मौत हो गई जबकि बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए. घटना जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुई. बताया जा रहा है कि देर रात आर टी फायरिंग के दौरान गोला बीच में फटने से यह हादसा हुआ.105 MM की गन से फायरिंग की जा रही थी. फायरिंग के बाद गोला टारगेट से पहले ही फट गया.
मतृक जवान सतीश उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है. सतीश की मौके पर ही मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव बीएसएफ को सौंप दिया गया था. घटना की जानकारी सतीश के परिजनों को दो दी गई है. बताया जा रहा है कि गुजरात के भुज की 1077 RT यूनिट के जवान आरटी फायर कर रहे थे. वहीं घायल जवानों का इलाज पोकरण के एक अस्पताल में चल रहा है. इस मामले को लेकर BSF ने जांच के आदेश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि चार दिन पहले भी पोकरण रेंज में 105 MM गन की फायरिंग के दौरान ऐसा ही एक हादसा हुआ था. गनीमत यह थी कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी. हालांकि इस घटना में भी एक जवान घायल हुआ था.
(विमल भाटिया के इनपुट्स के साथ)