राजस्थान के बीकानेर जिले में एक जीप और निजी बस में हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में 25 अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेज रफ्तार में आ रही बस अनियंत्रित हो गई और उसने उदयपुरवाटी से बीकानेर आ रही जीप को टक्कर मार दी.
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के श्रीडूंगरगढ थाना क्षेत्र के बेनीसर गांव के निकट की है. टक्कर के बाद जीप में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा. हादसे में बस में सवार 25 यात्री भी घायल हुए हैं.
घायलों को बीकानेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल मरने वालों की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस ने बस के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.