scorecardresearch
 

राजस्थान: झालावाड़ में तेज बारिश के चलते कल बंद रहेंगे स्कूल

राजस्थान के झालावाड़ में बारिश का कहर जारी है. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने सोमवार को झालावाड़ में सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
अशोक गहलोत (तस्वीर- अशोक गहलोत/फेसबुक पेज)
अशोक गहलोत (तस्वीर- अशोक गहलोत/फेसबुक पेज)

Advertisement

  • राजस्थान के झालावाड़ में सोमवार बंद रहेंगे स्कूल
  • भारी बारिश के अनुमान को लेकर सरकार ने लिया फैसला

राजस्थान के झालावाड़ में बारिश का कहर जारी है. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने सोमवार को झालावाड़ में सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है.

झालावाड़ के प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमांड बचाव कार्य में जुटी हुई है. इसके अलावा कोटा में भी बारिश से जलभराव हो गया है. यहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों में धौलपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अत्यधिक बारिश के चलते जल भराव की स्थिति को देखते हुए तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

चित्तौड़गढ़ में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां गंभीरी बांध के 7 छोटे और 2 बड़े गेट खोलने पड़े जिससे पानी तेजी से शहर में फैल रहा है. यहां करीब 350 बच्चे स्कूलों में कैद हो गए जिन्हें बडी मुश्किल से बचाया गया.

Advertisement

कोटा में भारी बारिश ने 40 सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोटा जिले में कहीं-कहीं 12 से 15 फीट तक पानी भर चुका है.

0_091519073405.jpg

गहलोत के अधिकारियों को दिए गए निर्देश के आधार पर सभी प्रभावित क्षेत्रों में राज्य आपदा प्रबन्धन बल (एसडीआरएफ) सहित अन्य राहत एजेन्सियों की टीमें भेजी गई हैं.

साथ ही धौलपुर में आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूरी तैयारी रखी जा रही है. गहलोत ने शनिवार को इन जिलों में जल भराव की स्थिति की समीक्षा की थी.

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन भारी का अनुमान अभी भी है. मुख्यमंत्री ने इन दोनों जिलों सहित करौली और सवाईमाधोपुर के प्रभारी सचिवों को भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए.

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश के कुछ जिलों में अप्रत्याशित रूप से अधिक बारिश होने तथा मध्यप्रदेश में गांधी सागर बांध से राजस्थान की ओर पानी छोड़े जाने से धौलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है.

लोगों के मुख्यमंत्री को समस्या बताने के बाद सभी प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीमें भेज दी गई हैं. ये टीमें पानी में फंसे लोगों को तुरन्त सहायता उपलब्ध कराने में जुटी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement