scorecardresearch
 

राजस्थान: खेलते समय में बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

जोधपुर के जोइंतरा गांव में 5 साल का रोहित सोमवार सुबह खेलते समय बोरवेल में गिर गया है. मौके पर एसडीएम समेत पुलिस फोर्स पहुंच गई है और बच्चे को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement
X
जोधपुर के जोइंतरा गांव में बोरवेल में गिरा बच्चा (फाइल फोटो)
जोधपुर के जोइंतरा गांव में बोरवेल में गिरा बच्चा (फाइल फोटो)

Advertisement

  • जोधपुर के जोइंतरा गांव की घटना
  • बच्चे को निकालने की प्रक्रिया शुरू

कोरोना से जूझ रहे राजस्थान में एक बच्चे के बोरवेल में गिर जाने से हड़कंप मच गया है. घटना जोधपुर के जोइंतरा गांव की है. बताया जा रहा है कि 5 साल का रोहित सोमवार सुबह खेलते समय बोरवेल में गिर गया है. मौके पर एसडीएम समेत पुलिस फोर्स पहुंच गई है और बच्चे को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. फिलहाल, बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है.

बताया जा रहा है कि रोहित अपने ननिहाल आया हुआ था. सोमवार सुबह खेलते-खेलते रोहित बोरवेल में गिर गया. बोरवेल ढका हुआ नहीं था. इस लापरवाही के चलते बच्चो बोरवेल में गिर गया. मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने बच्चे के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन का पाइप पहुंचाया है. फिलहाल बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इससे पहले पिछले साल जोधपुर के मेलाना गांव में 4 साल की बच्ची बोरवेल में गई थी. करीब 13 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी 4 साल की बच्ची सीमा को नहीं बचाया जा सका. काफी मशक्कत के बाद 350 फीट गहरे बोरवेल से उसका शव बाहर निकाला गया था. पहले सीमा 130 फीट पर फंसी थी, लेकिन बाद वह काफी नीचे गिर गई थी.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

सीमा के दादा करताराम ने बताया था कि खेत के बोरवेल का पंप खराब हो गया था, इसलिए उसे बाहर निकाल वायरिंग का काम किया जा रहा था, तब सीमा भी आसपास ही खेल रही थी. इस दौरान उसे चींटी ने काट लिया, तो वह दौड़कर मेरे पास आई, फिर जैसे ही पीछे जाने के लिए मुड़ी तब घास से उसका पांव फिसल गया और वह खुले बोरवेल में जा गिरी थी.

Advertisement
Advertisement