राजस्थान के करौली में पुजारी की हत्या मामले में पीड़ित परिवार ने कहा है कि राज्य सरकार ने जो वादा किया है उसे निभा नहीं रही है. पुजारी के भतीजे ललित ने आजतक के साथ बातचीत में कहा कि हमने 50 लाख के मुआवजे की मांग की, लेकिन मात्र 10 लाख देने की बात की है. उन्होंने कहा कि 10 लाख की ये रकम भी प्रशासन ने हमें अब तक नहीं दी है.
बता दें कि पुजारी का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े उसके परिवार वालों ने प्रशासन से भरोसा मिलने के बाद पुजारी बाबूलाल का अंतिम संस्कार कर दिया था. पुजारी की बेटी ने कहा कि उन्हें अपने पिता के लिए इंसाफ चाहिए.
इस बीच कलौली गांव के लोगों का आरोप है कि इस घटना में स्थानीय तहसीलदार भी शामिल है, ये तहसलीदार विधायक का नजदीकी है.
गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें गहलोत सरकार पर विश्वास नहीं है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. गांव के लोगों का कहना है कि इस मामले अबतक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले में अबतक दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
पुजारी के परिवार को 25 लाख रुपये देंगे-कपिल मिश्रा
इस बीच दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा करौली गांव पहुंच गए हैं. यहां पर मिश्रा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. कपिल मिश्रा ने कहा है कि उन्होंने कुछ लोगों की मदद से 25 लाख रुपये इकट्ठे किए हैं. ये रकम पीड़ित परिवार को दी जाएगी.
कपिल मिश्रा ने कहा कि गांधी जी के द्वारा बताए सबसे आखिरी, कमजोर, असहाय, निर्बल व्यक्ति का प्रतीक है पुजारी जी और उनका परिवार.