रणथंभौर का खौफ बन चुके बाघ T104 को वन विभाग ने आखिरकार खोजकर ट्रेंकुलाइज कर लिया है. बुधवार को कैलादेवी वन्य जीव अभ्यारण के सपोटरा के गोरेहार इलाके में करीब 5:30 बजे T104 देखा गया था. वहां पर वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ को घेरकर ट्रेंकुलाइज कर लिया. बाघ को लेकर रणथंभौर ले जाया जा रहा है. बाघ को कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा. ठीक होने के बाद उसे जयपुर या उदयपुर शिफ्ट किया जाएगा.
12 सितंबर के बाद से ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व के इलाके से लेकर कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य तक वन विभाग की टीम इस आदमखोर टाइगर पर नजर बना रखी थी. मगर हर बार बाघ चकमा देकर भाग जाता था. जयपुर और देहरादून से आए विशेषज्ञों की टीम ने आखिरकार इस टाइगर को धर दबोचा.
मैन-ईटर कहलाने वाले T104 का खौफ करौली के जंगलों में फैलने लगा था. T104 ने 12 सितंबर को एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसकी जान ले ली थी. 30 साल का पिंटू माली खेत में बने अपने घर में सो रहा था, उस वक्त T104 घर में घुस आया और वहां पर उसकी हत्या कर दी थी.
जब पिंटू माली को मारकर टाइगर उसके घर से घसीट कर बाहर ले जा रहा था, तब उसकी मां और बहन ने देख लिया. हंगामा मचाया तो टाइगर पिंटू के शव को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला. कैला देवी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में T104 का यह तीसरा शिकार था. T104 टाइगर के लगातार हो रहे हमले से लोग खौफ में जी रहे थे.
कहा जा रहा है कि इस बाघ को जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ले जाकर इन क्लोजर के अंदर रखा जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो यह दूसरी बार होगा जब रणथंभौर बाघ नेशनल पार्क के किसी टाइगर को मैन ईटर होने की वजह से पार्क से हटाकर एंक्लोजर के अंदर रखा जाएगा.
T104 बाघ के बारे में कहा जा रहा है कि एक बार उसने इंसान का शिकार कर लिया था, उसके बाद इंसानों के बस्ती के पास वह लगातार घूमता रहता था. यह टाइगर बार-बार रणथंभौर से बाहर निकलकर केवला देवी वन्य जीव अभ्यारण की तरफ चला जाता था.
इससे पहले 2 फरवरी को T104 ने मुन्नी देवी को मार डाला था. उसके बाद इसी ने 30 जुलाई को 45 साल के चरवाहे रूपचंद माली को भी मार डाला था.
वन विभाग खुद भी T104 से परेशान हो चुका है. अब तक इसको 5 बार ट्रेंकुलाइज किया जा चुका है. एक बार ट्रेंकुलाइज करके इसका रेडियो कॉलर भी लगाया गया था, मगर वह कहीं गिर गया.
बाघ के शिफ्टिंग के लिए राजस्थान सरकार राष्ट्रीय बाघ परियोजना के निदेशकों को चिट्ठी लिखेगी. इससे पहले रणथंभौर में आदमखोर बने टी20 उस्ताद टाइगर को बेहोश कर यहां से उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ले जाकर रखा गया था. यह दूसरी बार है जब रणथंभौर से किसी टाइगर को मैन-ईटर बनने पर हटाया जा रहा है.