scorecardresearch
 

वसुंधरा से 36 का आंकड़ा रखने वाले किरोड़ी लाल मीणा BJP में शामिल, जाएंगे राज्यसभा

किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी का विलय BJP में कर दिया है. किरोड़ी लाल को बीजेपी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी के आला नेता रविवार को जयपुर में बीजेपी के दफ्तर पहुंचे.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा
वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा

Advertisement

राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद BJP ने दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की जीत का फार्मूला तलाशना शुरू कर दिया है. करीब 45 सीटों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मीणा वोटरों को साधने के लिए मीणा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही राज्यसभा का टिकट भी थमा दिया है.

किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी (राजपा) का विलय बीजेपी में कर दिया है. किरोड़ी लाल को बीजेपी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी के आला नेता रविवार को जयपुर में बीजेपी के दफ्तर पहुंचे.

बता दें कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है. यही वजह है कि वसुंधरा सरकार में मंत्री रहते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने 10 साल पहले बीजेपी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी.

Advertisement

अमित शाह ने की पहल

बताया जा रहा है कि उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मीणा को BJP में लाने के लिए पहल की है. राजस्थान में करीब 45 सीटों पर एसटी कैटेगरी के लोगों का दबदबा है. इसमें से करीब 29 विधानसभा क्षेत्रों में मीणा समाज नंबर वन है. पिछली बार मोदी लहर में भी किरोड़ी लाल मीणा की राजपा 134 सीटों पर चुनाव लड़कर 4 सीटें जीती थी. माना जा रहा था कि करीब 45 सीटों पर किरोड़ी लाल मीणा की वजह से कांग्रेस की हार हुई थी.

बता दें कि राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा की घर वापसी तीसरे मोर्चे के संभावना को खत्म होने की तरह से देखा जा रहा है. किरोड़ी लाल 5 बार विधायक रहे हैं और दो बार सांसद रहे. ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी माने जाते हैं.

कांग्रेस की राजनीति होगी प्रभावित

किरोड़ी लाल के बीजेपी में जाने से कांग्रेस की राजनीति भी प्रभावित होगी. बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट गुर्जर हैं. राजस्थान में गुर्जर और मीणा परंपरागत रूप से एक दूसरे के विरोधी माने जाते हैं. ऐसे में BJP गुर्जर नेता सचिन पायलट का भय दिखाकर किरोड़ी लाल मीणा के जरिए कांग्रेस के परंपरागत वोटर रहे मीणा समाज को अपनी तरफ ला सकती है.

Advertisement
Advertisement