scorecardresearch
 

राजस्थान: पाकिस्तान से भारत आए 8 लोगों को मिली नागरिकता

राजस्थान के कोटा में पाकिस्तान से भारत आए 8 लोगों को नागरिकता दी गई. कोटा के जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने कहा कि आठ लोग पाकिस्तान से आए थे और 2000 से यहां रह रहे हैं. राज्य सरकार के गृह विभाग ने उन्हें नागरिकता देने का आदेश जारी किया था.

Advertisement
X
 8 लोगों को मिली नागरिकता (फोटो- PTI)
8 लोगों को मिली नागरिकता (फोटो- PTI)

Advertisement

  • नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही है कांग्रेस
  • राज्य सरकार ने पाकिस्तान शरणार्थियों को दी नागरिकता

राजस्थान के कोटा में पाकिस्तान से भारत आए 8 लोगों को नागरिकता दी गई है. कोटा के जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने कहा कि आठ लोग पाकिस्तान से आए थे और 2000 से यहां रह रहे हैं. राज्य सरकार के गृह विभाग ने उन्हें नागरिकता देने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद सभी को भारतीय नागरिकता दी गई.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के एजेंडा पर काम करने का आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में जब नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने कोटा में पाकिस्तान से भारत आए 8 लोगों को नागरिकता दी है. कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के गृह विभाग ने ही उन्हें नागरिकता देने का आदेश जारी किया.

Advertisement

क्यों किया जा रहा है CAA का विरोध?

नागरिकता संशोधन कानून के मुताबित पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को देश की नागरिकता दी जाएगी. जबकि मुसलमानों का नाम सूची में शामिल नहीं है.

CAA के समर्थन में 3 जनवरी को जोधपुर में रैली करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन जनवरी को जोधपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में आयोजित रैली में शामिल होकर इस कानून के प्रति जागरूकता फैलाएंगे. इस दौरे को पार्टी के कूटनीतिक फैसले के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान से भारत आए हिंदू शरणार्थी सबसे ज्यादा जोधपुर में ही रहते हैं. जो वर्षों से मुश्किल हालातों में रहते हुए बेसब्री से अपनी नागरिकता का इंतजार करते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement