मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. राजस्थान सरकार के इस ऐलान के बाद लोगों ने खुशी जताई है. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कुछ ही देर पहले ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किए गए वादे के अनुसार हमारी सरकार ने किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है. कांग्रेस जो कहती है वह करती है.
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने किसानों द्वारा 30 नवंबर 2018 तक लिए गए 2 लाख तक के कर्ज माफ करने का आदेश जारी कर दिया है.कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा किए गए वादे के अनुसार हमारी सरकार ने किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है - कांग्रेस जो कहती है वह करती है!
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 19, 2018