राजस्थान के सवाई माधोपुर में बीजेपी के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बुधवार को देर रात अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी के पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. प्रकाश अग्रवाल पर हमला किया.
हमले के वक्त बीजेपी नेता अपने घर में गाड़ी पार्क कर रहे थे, उसी समय बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने उनकी कनपटी पर गोली मार दी.
घटना के बाद से हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. उधर, बीजेपी नेता की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया है. लोगों ने विरोध स्वरुप बुधवार को बाजार बंद रखने का फैसला किया है.