राजस्थान में पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन शुरू हो गया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के घर के अंदर ऐसी महाभारत मची है कि अभी भी 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय नहीं हो पा रहे हैं. राज्य की सत्तारुढ़ कांग्रेस ने अपने सभी 25 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं लेकिन बीजेपी के अंदर 6 सीटों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व और वसुंधरा राजे के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. सूत्रों का कहना है कि सबसे ज्यादा विवाद दौसा, धौलपुर- करौली सीट को लेकर है.
मीणा जाति के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी में वापस लौटे तो जरूर, लेकिन वसुंधरा राजे उन्हें पसंद नहीं करती हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बीजेपी यह फैसला नहीं कर पा रही है कि किरोड़ी लाल मीणा या वसुंधरा राजे की पंसद से कैसे प्रत्याशी को उतारा जाए.
नाम पर असहमति
ऐसी बात सामने आ रही है कि वसुंधरा राजे किरोड़ी लाल मीणा के घोर विरोधी और निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला की पत्नी को दौसा से चुनाव में खड़ा करना चाहती हैं, लेकिन इस नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है.
गौरतलब है कि किरोड़ी लाल मीणा के विरोध की वजह से ही पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश हुडला को महुआ से टिकट नहीं मिल सका था जिस कारण वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे और जीत हासिल की. हालांकि बाद में वह बीजेपी के साथ आ गए. दौसा से बीजेपी के यहां से सांसद रहे हरीश चंद्र मीणा कांग्रेस में शामिल होकर विधायक बन चुके हैं.
इसी तरह से राजसमंद लोकसभा सीट को लेकर वसुंधरा राजे और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व बीच विवाद बना हुआ है. बीजेपी का एक धड़ा चाहता है कि वहां से जयपुर की पूर्व राजकुमारी दिया कुमारी को उम्मीदवार बनाया जाए जबकि वसुंधरा राजे चाहती हैं कि वहां से किसी स्थानीय व्यक्ति को टिकट दिया जाए. राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने ऐलान कर दिया है कि वह स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.
बाड़मेर और नागौर पर भी फंसा पेच
बीजेपी के लिए दो बड़ी जाट सीटें बाड़मेर और नागौर भी गले का फांस बनी हुई है. जैसलमेर लोकसभा सीट से सांसद कर्नल सोनाराम बाड़मेर से विधानसभा चुनाव हार गए थे, लिहाजा इनको बदलने की तैयारी की जा रही है. आईपीएस महेंद्र चौधरी वहां से लड़ने के लिए वीआरएस ले चुके हैं, मगर वसुंधरा राजे का विरोधी खेमा चाहता है कि सोनाराम को एक बार फिर से बाड़मेर से उतारा जाए क्योंकि सोनाराम ही मानवेंद्र सिंह को टक्कर दे सकते हैं.
नागौर सीट पर केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी का विरोध चल रहा है. वसुंधरा राजे के कई विधायक सीआर चौधरी का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि राजस्थान के झगड़े से शीर्ष नेतृत्व इतना परेशान हो चुका है कि उनसे कह दिया गया है कि जयपुर में फैसला कर नामों की एलान कर दे. नागौर सीट के लिए यह भी कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल से भी बीजेपी के नेताओं की बातचीत हुई है.