कोटा के महावीर नगर थाने में आज एक नवविवाहिता के ससुराल पहुचंने पर उसके कथित प्रेमी ने उसे चाकू से गोदकर मार डाला और खुद भी चाकू मार कर आत्महत्या का प्रयास किया.
गंभीर हालत में युवक को स्थानीय एमबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. महावीर नगर थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि आरके पुरम निवासी नेहा (21) का विवाह महावीर नगर निवासी थानेदार के पुत्र दीपक के साथ आज दोपहर एक सम्मेलन में हुआ था. सम्मेलन के समाप्त होने के बाद जोड़ा जैसे ही देर शाम अपने घर पहुंचा, अचानक एक युवक ने विवाहिता नेहा पर चाकू लेकर हमला कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, उसने नेहा को लहूलुहान कर डाला और खुद को भी चाकू से गोद डाला.
गंभीर अवस्था में नेहा को एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि हमलावर को उपचार के लिए महाराव भीम सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालात चिंताजनक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि हमलावर की शिनाख्त भारत सिंह रंगबाडी निवासी के रूप में हुई है. भारत सिंह नेहा का प्रेमी बताया गया है.
थानाधिकारी ने बताया कि हमलावर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.