राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खासमखास और सूबे के ताकतवर मंत्रियों में से एक राजेंद्र सिंह राठौड़ का लख्ते जिगर खो गया है. इस लख्ते जिगर को मंत्री जी प्यार से चार्ली बुलाते हैं. लेकिन चार्ली के गुम हो जाने से पुलिस महकमे की नींद गायब हो गई है. एसीपी अफसरान से लेकर कांस्टेबल तक 'चार्ली' को ढूंढ़ लाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं.
सरकारी बंगले से कुत्ते के गायब होने के बाद इस बात की सूचना मंत्री को दी गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में मामला दर्ज करा दिया गया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सिविल लाइन के बंगला नंबर 48 से स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ का 2 महीने का वीगल ब्रीड का कुत्ता 'चार्ली' गुम हो गया. मंत्री के घर के बाहर खड़े गार्ड ने पूछताछ में बताया कि मंत्री का कुत्ता यहां से नहीं बल्कि सरकारी बंगले से खोया है.
कुत्ते का पता लगाने में एसीपी अफसरान से लेकर कांस्टेबल तक जुटे हुए हैं. हालांकि पुलिस के अधिकारी भी बातों को घुमाने में लग मामला छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये जरूर मानते है कि जब उत्तर प्रदेश में खोई हुई भैंस सरकार की लिए बड़ी है, तो राजस्थान में मंत्री के कुत्ते को भी मीडिया बड़ा बना देगा.
इस पूरे मामले पर सोडाला एसीपी ने पहले, तो मामले को सिरे से नकार दिया. लेकिन जब पुलिस की कर्मठ कार्यशैली के बारे में मीडिया ने सवाल दागे, तो एसीपी साहब भी दबी जुबान में कह बैठे कि गुमशुदगी की रिपोर्ट आई है, लेकिन मंत्री जी का कुत्ता है तो क्या करें.
उत्तर प्रदेश में भले ही भैंस खोई हो, लेकिन राजस्थान भी किसी से कम नहीं है, हो भी क्यों? आखिर सूबे के सबसे ताकतवर मंत्री का कुत्ता जो खोया है.