जयपुर में नौकरानी के तौर पर काम कर रही एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है. नाबालिग के झोटवारा निवासी मालिक ने बाद में गर्भपात कराने के लिए उसे जबरदस्ती मजबूर कर दिया.
पुलिस ने रविवार को बताया कि अदालत से दिशा-निर्देश मिलने के बाद झोटवारा पुलिस ने शनिवार को इस सिलसिले में एक एफआईआर दर्ज की है.
पीड़िता की मां ने अदालत में एक शिकायत दर्ज करवाई थी और आरोप लगाया था कि दिसंबर 2013 में उनकी बेटी के मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी पत्नी ने इस साल की शुरुआत में गर्भपात करने के लिए उसे जबरदस्ती मजबूर किया.