राजस्थान सरकार पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले की फिर से जांच कराएगी. पहलू खान मामले में राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि चार्जशीट फाइल हो गई है, लेकिन इस मामले की एक बार फिर से जांच होनी चाहिए.
राजस्थान पुलिस ने पहलू खान मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें पुलिस ने पहलू खान को गोतस्करी मामले में आरोपी बनाया था. पुलिस ने पहलू खान को राजस्थान बोवाइन एनिमल (प्रोहिबिशन ऑफ स्लॉटर एंड रेगुलेशन ऑफ टेम्परेरी माइग्रेशन एक्सपोर्ट) एक्ट-1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत आरोपी बनाया था.
बता दें कि पहलू खान की कथित गो रक्षकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. अलवर में अप्रैल 2017 में 55 साल के पहलू खान की कथित गोरक्षकों की भीड़ ने उस समय पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिस समय वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे. डेयरी बिजनेस करने वाले पहलू खान की बर्बर पिटाई की गई थी. गंभीर हालत में पहलू की उपचार के दौरान घटना के दो दिन बाद मौत हो गई थी.
2017 में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थीं. इस घटना के बाद पूरे देश में इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई थी. तत्कालीन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा ने इस पर कड़ा तेवर दिखाते हुए कहा था कि राजस्थान में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. वसुंधरा ने कहा था कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी. किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई थी.