scorecardresearch
 

जोधपुर: नैतिक शिक्षा की किताब में आसाराम को बताया 'महान संत'

नाबालिग छात्रा के यौन शोषण मामले में आरोपी और करीब 23 महीने से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को दिल्ली के एक प्रकाशक ने नैतिक शिक्षा की किताब में महान संत बताया है. एनसीईआरटी के पैटर्न पर आधारित इस किताब में देश के लिए अमूल्य योगदान देने वाले महान संतों और महात्माओं के साथ आसाराम की तस्वीर भी प्रकाशित की गई है.

Advertisement
X
किताब में प्रकाशि‍त आसाराम की तस्वीर
किताब में प्रकाशि‍त आसाराम की तस्वीर

नाबालिग छात्रा के यौन शोषण मामले में आरोपी और करीब 23 महीने से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को दिल्ली के एक प्रकाशक ने नैतिक शिक्षा की किताब में महान संत बताया है. एनसीईआरटी के पैटर्न पर आधारित इस किताब में देश के लिए अमूल्य योगदान देने वाले महान संतों और महात्माओं के साथ आसाराम की तस्वीर भी प्रकाशित की गई है.

Advertisement

यह किताब जोधपुर में तीसरी कक्षा के बच्चों को 80 से ज्यादा स्कूलों में पढ़ाई जा रही है. दिल्ली के गुरुकुल एजुकेशन बुक्स की ओर से नैतिक शिक्षा और सामान्य ज्ञान विषय पर प्रकाशित 'नया उजाला' किताब के पेज नंबर-40 पर प्रसिद्ध संतों के फोटो प्रकाशित किए गए हैं. इनमें गौतम बुद्ध, स्वामी विवेकानंद, गुरुनानक, मीरा बाई के चित्र शामिल हैं. प्रकाशक ने 12 महान संतों की फेहरिस्त में स्वयंभू संत आसाराम और योग गुरु रामदेव को भी शामिल किया है. तस्वीर के साथ संकेत में उन्हें आसाराम बापू लिखा गया है.

पांच साल पुराना है संस्करण
दूसरी ओर, मामला उजागर होने के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने जांच के आदेश दिए हैं. जबक‍ि प्रकाशक राकेश अग्रवाल का कहना है कि किताब का यह संस्करण पांच साल पुराना है. उस समय आसाराम के खिलाफ कोई मामला नहीं था. ताजा जानकारी के मुताबिक, किताबें बाजार से वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है. प्राथमिक शिक्षा अधिकारी चेतन प्रकाश सैनी ने कहा कि नैतिक शिक्षा की पुस्तक में आसाराम को संत के रूप में पढ़ाने वाले स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांग जाएगा.

Advertisement
Advertisement