scorecardresearch
 
Advertisement

जोधपुर नगर निगम दक्षिण में BJP को स्पष्ट बहुमत, उत्तर में कांग्रेस जीती

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 नवंबर 2020, 9:45 PM IST

राजस्थान में नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस को बड़ी राहत मिलती दिख रही है तो बीजेपी ने भी अपनी लाज बचा ली है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे कोटा के रहे. यहां पर कोटा दक्षिण में कांटे का मुकाबला रहा है. किसी को भी बहुमत नहीं मिला.

Rajasthan Municipal Rlection Result 2020 Rajasthan Municipal Rlection Result 2020
7:42 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी ने बचाई अपनी लाज

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान में नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस को बड़ी राहत मिलती दिख रही है तो बीजेपी ने भी अपनी लाज बचा ली है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे कोटा के रहे. यहां पर कोटा दक्षिण में कांटे का मुकाबला रहा है. किसी को भी बहुमत नहीं मिला. जयपुर में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी और विधायक रफीक खानसब मिलकर भी कांग्रेस को बहुमत नहीं दिला पाए. उम्मीद की जा रही थी कम से कम नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, लेकिन यहां उसे 47 सीटों ही मिलीं, जबकि बीजेपी को 42 सीटें मिलीं. वहीं 11 निर्दलीय जीतने में सफल रहे. बीजेपी ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम में जबरदस्त जीत हासिल की है. 150 सीटों वाली नगर निगम में उसे 80 से ज्यादा सीटों पर जीत मिली और पूर्ण बहुमत हासिल किया. यहां बीजेपी को 83, कांग्रेस को 45 सीटों पर जीत मिली, जबकि 13 निर्दलीय जीतने में सफल रहे.

3:37 PM (4 वर्ष पहले)

जोधपुर उत्तर में कांग्रेस जीती

Posted by :- Devang Gautam

जोधपुर उत्तर में कांग्रेस के पार्षद ज्यादा संख्या में जीते हैं. यहां पर कांग्रेस का मेयर बनना तय है. वहीं, जोधपुर दक्षिण में बीजेपी के पार्षद ज्यादा संख्या में जीते हैं.  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने-अपने इलाके बचा लिए हैं. जोधपुर उत्तर में 80 सीटों में से कांग्रेस को 53 सीटें मिली हैं, जबकि जोधपुर दक्षिण में 80 सीटों में से बीजेपी को 43 सीटें मिली हैं.जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस को बढ़त मिली है, जबकि जयपुर ग्रेटर निगम में बीजेपी को बढ़त मिली है. कोटा उत्तर नगर निगम में बीजेपी को भारी बढ़त मिली है, मगर कोटा नगर निगम दक्षिण में कांग्रेस और बीजेपी में संघर्ष जारी है.

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस नगर निगम के चुनावी नतीजों से गदगद

Posted by :- Varun Shailesh

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

कोटा दक्षिणः वार्ड नंबर 33 से कमलकांत जीते

Posted by :- Varun Shailesh

वार्ड नंबर-33 से कांग्रेस के कमलकान्त जीते
वार्ड नंबर-29 से धनराज चेची जीते
वार्ड नंबर-30 से मोहनलाल नंदवाना जीते
वार्ड नंबर-32 से बीजेपी के आरडी वर्मा जीते
वार्ड नंबर-7 से बीजेपी के सोनू भील को मिली कामयाबी
वार्ड नंबर-34 से बीजेपी की असमा खान जीतीं 
वार्ड नंबर-31 निर्दलीय प्रत्याशी ओम गुंजल जीते

Advertisement
2:09 PM (4 वर्ष पहले)

कोटा उत्तर में कांग्रेस को 29 सीटों पर मिली जीत

Posted by :- Varun Shailesh

वार्ड नंबर-3 कांग्रेस की जमुना बाई जीती
वार्ड नंबर-4 कांग्रेस के अजय सुमन जीते 
वार्ड नंबर-5 कांग्रेस के रफीक अहमद जीते 
वार्ड नंबर-6 बीजेपी के नंदकिशोर जीते
वार्ड नंबर-7 बीजेपी के ज्ञानेंद्र सिंह जीते
वार्ड नंबर-8 कांग्रेस के राजेंद्र कुमार जीते 
वार्ड नंबर-9 कांग्रेस के शीतल प्रकाश मीणा जीते 
वार्ड नंबर-10 से यूनुस बब्बू विजयी
वार्ड नंबर-13 से निर्दलीय भगवती देवी जीतीं

1:38 PM (4 वर्ष पहले)

जोधपुर नगर निगम उत्तर में कांग्रेस को मिली जीत

Posted by :- Varun Shailesh

जोधपुर नगर निगम उत्तर के चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. 80 सदस्यों में वाली जोधपुर नगर निगम उत्तर में कांग्रेस को 39 सीटों पर कामयाबी मिली है जबकि बीजेपी 14 सीटों पर सिमट गई. यहां 5 निर्दलीय उम्मीदवरों को जीत मिली है.   
 

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

जोधपुर नगर निगम दक्षिण में बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Varun Shailesh

जोधपुर नगर निगम दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत मिल गया है. 80 सदस्यीय नगर निगम में पार्टी को 41 सीटों पर कामयाबी मिली है. वहीं कांग्रेस को 23 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीटों पर जीत मिली है.

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

हैरिटेज जयपुर का नया गठन

Posted by :- Varun Shailesh

पिछले नगर निगम चुनावों में जयपुर में एक ही नगर निगम था, जिसमें कुल 91 वार्ड आते थे. इनमें से 41 वार्ड पांच विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस, किशनपोल, आदर्श नगर के वार्डो का नया सीमांकन करते हुए नगर निगम हैरिटेज जयपुर का गठन किया गया है, जिसमें कुल 100 वार्ड बनाए गए हैं. पिछले साल की तुलना में इन 41 वार्ड में कुल मतदान 60.05 फीसदी वोटिंग हुई थी.

10:54 AM (4 वर्ष पहले)

जयपुर में हुआ था कम मतदान

Posted by :- Varun Shailesh

राजस्थान के 3 नगर निगमों में हुए चुनाव मे करीब 62 % से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले हैं. सबसे ज्यादा कोटा उत्तर में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो कि पिछली बार से ज्यादा है. जोधपुर उत्तर में 62.44 प्रतिशत मतदान हुआ, मगर सबसे कम जयपुर हेरिटेज में 57.42 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
10:53 AM (4 वर्ष पहले)

दांव पर सीएम गहलोत की प्रतिष्ठा

Posted by :- Varun Shailesh

नगर निगम चुनाव में सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्षों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वहीं, जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत गहलोत सरकार के दिग्गज एवं वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, मुख्य सचेतक महेश जोशी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. ये सभी मंत्री इन निगम क्षेत्रों में स्थित विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

100 पार्षद सीटों पर 686 प्रत्याशी

Posted by :- Varun Shailesh

जयपुर हेरिटेज में 100 पार्षद सीटों पर 686 प्रत्याशी जबकि जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 150 वार्ड में 430 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं जोधपुर उत्तर की 80 सीट पर 296, जोधपुर दक्षिण नगर की 80 वार्ड पर 289 जबकि कोटा उत्तर में 70 सीट पर 225 और कोटा दक्षिण नगर निगम में 80 वार्ड की 312 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement