राजस्थान निकाय चुनाव को लेकर आज वोटों की गिनती चल रही है. इसके परिणाम सामने आ रहे हैं. अगर गहलोत सरकार के मंत्रियों के लिहाज से परिणामों को देखा जाए तो प्रदेश के 6 मंत्रियों से जुड़ा चुनाव नतीजा सामने आ चुका है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री गोविंद डोटासरा के लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी बराबर पर हैं.
लक्ष्मणगढ़ में निर्दलीय के भरोसे बोर्ड बनेगा. भंवर सिंह भाटी के देशनोक में कांग्रेस जीती है. देशनोक में 25 में से 11 कांग्रेस और 10 बीजेपी के पार्षद जीते हैं. हालांकि सालेह मोहम्मद के पोकरण में कांग्रेस पिछड़ गई है. पोकरण में 25 में से 10 बीजेपी, कांग्रेस के 9 और 6 निर्दलीय पार्षद जीते हैं.
3029 | वार्डों में चुनाव हुए |
2650 | वार्डों के नतीजे घोषित |
670 | निर्दलीय चुनाव जीते |
1030 | वार्डों में कांग्रेस जीती |
950 | वार्डों में बीजेपी को मिली जीत |
अशोक चांदना के नैनवा में कांग्रेस के 10 पार्षद जीते हैं. नैनवा में कुल 25 सीट है. मंत्री सुखराम बिश्नोई के सांचौर का परिणाम देखा जाए तो यहां 35 में से कांग्रेस और बीजेपी ने 16-16 सीटें जीती हैं. सांचौर में तीन निर्दलीयों के हाथ में चाबी रहेगी. उप सचेतक महेंद्र चौधरी के नावां में 25 में से 13 सीटें बीजेपी ने जीती है जबकि कांग्रेस को मिली 10 सीट मिली है.
देखें: आजतक LIVE TV
कुचामन में कांग्रेस को 20 सीट और बीजेपी को 18 और सात सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं. राजसमंद में BJP को हार का सामना करना पड़ा है और कांग्रेस को जीत मिली है. राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी को झटका लगा है.
इसी तरह वल्लभनगर विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस को झटका लगा है. भींडर नगर पालिका चुनाव में बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है. 21 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई है. नगर निकाय के 25 सीटों पर चुनाव हुए थे. जनता सेना ने 13 सीटें जीती हैं. पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर ने जनता सेना पार्टी बनाई थी.