scorecardresearch
 

Rajasthan Cabinet News: राजस्थान की नई कैबिनेट फाइनल, सीएम गहलोत का रहा दबदबा या पायलट की जिद आई काम?

Rajasthan Ministers Profile: राजस्थान सरकार में आज नई कैबिनेट का गठन हो रहा है. 11 विधायक कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री की शपथ लेंगे.

Advertisement
X
पायलट और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच कैबिनेट को लेकर थी तनातनी. (फाइल फोटो)
पायलट और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच कैबिनेट को लेकर थी तनातनी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज
  • तीन महिलाएं भी शामिल

Rajasthan Cabinet News: राजस्थान में लंबी चली तनातनी के बाद आज कैबिनेट का पुनर्गठन हो रहा है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की नई कैबिनेट में 12 नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिनमें से 5 सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट से हैं. कुल मिलाकर आज शाम 4 बजे 11 विधायक कैबिनेट और 4 विधायक राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राजस्थान कैबिनेट में कुल 30 मंत्री होंगे, जिनमें से 18 चेहरे पुराने होंगे. जानते हैं कैबिनेट में गहलोत खेमे और पायलट खेमे के किन विधायकों को जगह दी गई है.

Advertisement

गहलोत खेमाः 8 कैबिनेट, 2 राज्यमंत्री बनेंगे

1. महेंद्रजीत सिंह (कैबिनेट मंत्री): जनजाति क्षेत्र का बड़ा चेहरा हैं. तीन बार के विधायक हैं. पिछली कांग्रेस सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. बांसवाड़ा जिले की बागीडोरा सीट से विधायक हैं.

2. रामलाल जाट (कैबिनेट मंत्री): स्पीकर सीपी जोशी के कोटे से कैबिनेट में शामिल हुए हैं. चार बार के विधायक हैं और पहले भी मंत्री रह चुके हैं. भीलवाड़ा की मांडल सीट से विधायक हैं.

3. महेश जोशी (कैबिनेट मंत्री): दो बार के विधायक हैं. लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. जयपुर की हवामहल सीट से विधायक हैं. अभी तक कैबिनेट मंत्री का दर्जा था, लेकिन अब कैबिनेट मंत्री ही बनेंगे. फिलहाल मुख्य सचेतक की भूमिका में थे.

4. ममता भूपेश बैरवा (कैबिनेट मंत्री): दलित समुदाय से आती हैं. अभी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री हैं. अब प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. दौसा जिले की सिकराय सीट से विधायक हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Rajasthan Cabinet: पायलट की जगह शकुंतला, 3 जाट मंत्री, 22 विधायकों का एडजस्टमेंट, ऐसी होगी गहलोत कैबिनेट

5. भजनलाल जाटव (कैबिनेट मंत्री): भरतपुर की वैर सीट से विधायक हैं भजन लाल जाटव. अभी गृह रक्षा राज्य मंत्री हैं. प्रमोट होकर कैबिनेट मंत्री बने हैं.

6. टीकाराम जूली (कैबिनेट मंत्री): दलित समुदाय से आते हैं. अभी श्रम राज्य मंत्री थे. प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. अलवर ग्रामीण सीट से विधायक हैं.

7. गोविंद मेघवाल (कैबिनेट मंत्री): दलित कोटे से मंत्री बनाए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. दो बार के विधायक हैं. बीकानेर की खाजूवाला से विधायक हैं. 

8. शकुंतला रावत (कैबिनेट मंत्री): गुर्जर समुदाय से आती हैं. मुख्यमंत्री की भरोसेमंद भी हैं. अलवर की बानसूर सीट से दो बार विधायक हैं. महिला चेहरे के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुईं.

9. जाहिदा खान (राज्य मंत्री): राजस्थान, हरियाणा और पंजाब तीनों राज्यों में कैबिनेट मंत्री रह चुके तैयब हुसैन की बेटी है. मुस्लिम कोटा के तहत मंत्री बनाया गया है. भरतपुर की कामा सीट से विधायक हैं. संसदीय सचिव भी रह चुकी हैं.

10. राजेंद्र गुढा (राज्य मंत्री): बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. झुंझनू जिले की उदयपुरवादी सीट से विधायक हैं. 

Advertisement

पायलट खेमाः 3 कैबिनेट, 2 राज्यमंत्री बनेंगे

1. विश्वेंद्र सिंह (कैबिनेट मंत्री): पहले मंत्री थे. सियासी संकट के बीच मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. अब फिर से कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं. तीन बार के विधायक हैं. भरतुपर की डीग-कुम्हेर सीट से विधायक हैं.

2. रमेश मीणा (कैबिनेट मंत्री): पहले भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं. बगावत के चलते इन्हें भी मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. करौली जिले की सपोटरा सीट से तीन बार के विधायक हैं.

3. हेमाराम चौधरी (कैबिनेट मंत्री): 6 बार के विधायक हैं और पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. बाड़मेर की गुडामलानी सीट से विधायक हैं.

4. ब्रृजेंद्र ओला (राज्य मंत्री): शेखावटी क्षेत्र के बड़े जाट नेता माने जाते हैं. पायलट समर्थक हैं. तीन बार के विधायक हैं. पहले भी मंत्री रह चुके हैं. झुंझनू सीट से विधायक हैं.

5. मुरारी मीणा (राज्य मंत्री): दौसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2008 से 2013 तक कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे. 2013 में चुनाव हार गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement