scorecardresearch
 

जयपुरः मेयर सौम्या गुर्जर को निलंबित कर अपनों से घिरी गहलोत सरकार, जांच में दावा-कमिश्नर से हुई बदसलूकी

जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर को निलंबित करने के मामले में अशोक गहलोत की सरकार को जब अपनों ने ही घेरा तो सरकार ने देर रात आनन-फानन में जांच रिपोर्ट जारी कर दी. जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेयर ने कमिश्नर के साथ अभद्रता की थी.

Advertisement
X
सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो-PTI)
सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर को निलंबित करने का मामला
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री ने उठाए थे गहलोत पर सवाल
  • जांच रिपोर्ट में दावा- मेयर ने कमिश्नर के साथ मारपीट की

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार विपक्ष ही नहीं बल्कि अपनों का भी सामना कर रही है. जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर को हटाने के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह चौटाला और परिवहन मंत्री प्रताप सीखाचीरवासा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल उठाए थे. इसके बाद देर रात सरकार की ओर से एक जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें दावा किया गया कि मेयर ने कमिश्नर के साथ अभद्रता की थी.

Advertisement

दरअसल, पिछले दिनों शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर और बीजेपी के तीन पार्षदों पारस जैन, अजय चौहान और शंकर शर्मा को निलंबित कर दिया था. मेयर समेत पार्षदों को कमिश्नर के साथ बदसलूकी करने के आरोप में निलंबित किया गया था. इसके बाद सियासी पारा बढ़ गया था. बीजेपी ने तो घेरा ही, कांग्रेस ने भी गहलोत सरकार के इस कदम को बेवजह का बताया.

जयपुर की मेयर समेत 3 BJP पार्षद निलंबित, सौम्या गुर्जर बोलीं- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह चौटाला ने इसे बेवजह का कदम बताया था तो परिवहन मंत्री ने इसे जल्दबाजी भरा कदम करार दिया था. अपने प्रदेश अध्यक्ष की असहमति सुनने के बाद राजस्थान सरकार ने आनन-फानन में देर रात जांच रिपोर्ट जारी की, जिसमें सौम्या गुर्जर को दोषी बताया गया है. राजस्थान सरकार ने कहा कि जांच अधिकारी की ओर से 17 पन्नों की रिपोर्ट में साफ है कि नगर निगम कमिश्नर यज्ञ मित्र सिंह देव के साथ मारपीट की गई.

Advertisement

इस जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कमिश्नर यज्ञ मित्र सिंह देव कलेक्ट्रेट में एक मीटिंग में जाने के लिए निकल रहे थे, लेकिन बीजेपी पार्षदों ने उन्हें मेयर के कक्ष से बाहर आने से रोक दिया. कमिश्नर के बार-बार समझाने के बाद भी पार्षद उन्हें जाने नहीं दे रहे थे. उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई और ये सब मेयर की मौजूदगी में हुआ. होमगार्ड रामसिंह ने कमिश्नर के साथ मारपीट की पुष्टि की है. साथ ही एडिशनल कमिश्नर बृजेश चंदौलिया के बयान को भी अहम माना गया है.

 

Advertisement
Advertisement