राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार अभी नहीं होगा. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार से इनकार कर दिया है, लेकिन कहा है कि अगले 15 दिनों में करीब 30,000 जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियां की जाएंगी. उन्होंने कहा कि 10 फरवरी से राज्य के आगामी बजट सत्र के मद्देनजर कैबिनेट विस्तार नहीं होगा.
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारियों को उन्हें सौंपे गए जिलों का दौरा करने के लिए कहा गया है और वे स्थानीय नेताओं से मिलकर सरकारी विभागों की विभिन्न समितियों को जिला स्तरीय नियुक्तियों के लिए नामों पर चर्चा करेंगे. एक विधानसभा क्षेत्र में औसतन 150 कार्यकर्ता ऐसे पैनल में नियुक्त होते हैं.
राज्य के 33 जिलों में 200 विधानसभा क्षेत्र हैं. अजय माकन ने कहा कि पदाधिकारी 9 फरवरी तक नाम प्रस्तुत करेंगे. हमारी कोशिश है कि जिला स्तर पर नियुक्तियां, जो 25,000-30,000 के आसपास हैं, फरवरी के पहले पखवाड़े में हो जाएं.
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों और चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणामों पर भी चर्चा की. माकन ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा की तुलना में स्थानीय निकाय में अधिक सीटें मिलीं, जिससे पता चला कि लोगों ने पार्टी में विश्वास को दोहराया है.
गौरतलब है कि राज्य की चार सीटें खाली है. कांग्रेस विधायक भंवर लाल मेघवाल (सुजानगढ़), कैलाश त्रिवेदी (शारदा), गजेंद्र सिंह शक्तिवात (वल्लभनगर) और भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी (राजसमंद) के निधन के कारण उपचुनाव होगा. हालांकि, अभी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है.