scorecardresearch
 

राजस्थान: वसुंधरा के बाद अब सामने आया सतीश पूनिया समर्थक का मोर्चा, कांग्रेस बोली- टूट रही है भाजपा

सोशल मीडिया पर 'वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान (मंच)' सामने आने के बाद 'सतीश पूनिया समर्थक मोर्चा' भी सामने आ गया है जिसके बाद से प्रदेश में सियासी चर्चा तेज हो गई है. हालांकि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने नाम से बने प्लेटफॉर्म को सोशल मीडिया की शरारत करार दिया है.

Advertisement
X
सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे
सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब सामने आया सतीश पूनिया का मोर्चा
  • पूनिया ने करार दी सोशल मीडिया की शरारत
  • कांग्रेस बोली हमें तोड़ने की कोशिश में टूट रही भाजपा

सोशल मीडिया पर 'वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान (मंच)' सामने आने के बाद 'सतीश पूनिया समर्थक मोर्चा' भी सामने आ गया है, जिसके बाद से प्रदेश में सियासी चर्चा तेज हो गई है. हालांकि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने नाम से बने प्लेटफॉर्म को सोशल मीडिया की शरारत करार दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी में एक बड़े बैनर के नीचे काम करते हैं, हमारे लिए मोदी जी का व्यक्तित्व, कृतित्व, भाजपा का झंडा एवं कमल का चुनाव चिन्ह अपने आप में पर्याप्त है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मुझे किसी तरीके के समर्थक मंच की आवश्यकता नहीं है. जो समर्थक सोशल मीडिया पर समर्थक के नाम से फर्जी मोर्चा बनाया उसकी जांच पड़ताल करवा रहा हूं, यह सोशल मीडिया की शरारत है इसलिए मैं इस तरीके के समर्थक मंच के पक्ष में नहीं हूं एवं सिरे से खारिज करता हूं. 

देखें आजतक LIVE TV

रोचक बात यह है कि जहां एक तरफ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया कि वह ऐसे किसी समर्थक मंच के पक्ष में नहीं है तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अब तक अपने नाम से बने समर्थक मंच को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को भाजपा पर जमकर तंज कसा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के अंदर चल रही तथाकथित अंदरूनी कलह को लेकर कहा कि भाजपा ने राजस्थान में कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश की पर पार्टी अब खुद टूट रही है. राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा को लेकर कहा कि भाजपा कई भागों में बटी हुई है. डोटासरा ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा कई खंडों में बट जाएगी.

Advertisement

राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का अहंकार षड्यंत्र के तहत कांग्रेस की सरकार को नहीं गिरा सका पर यहां की भाजपा इकाई को आने वाले समय में विभाजित कर देगा. वसुंधरा राजे को छोड़कर राजस्थान के कई आला नेता कुछ दिन पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे जिसके बाद से भाजपा में अंदरूनी कलह को लेकर अटकलें लग रही थी. राजस्थान के भाजपा नेतृत्व ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को वसुंधरा राजे के समर्थन में सोशल मीडिया पर चल रही कवायद के बारे में पता है.

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा कि भाजपा यहां पर सफल नहीं हो पाई और जब वो सफल नहीं हो पाई कांग्रेस को तोड़ने में अपने धन बल से, अपने शासन बल से तो खुद राजस्थान में भाजपा बिखर रही है. तो यह इसका सीधे-सीधे हर एक्शन का रिएक्शन होता है और जब यहां पर वे लोग खुद विफल हो गए तो उनकी अपनी पार्टी  टूट रही है.

Advertisement
Advertisement