scorecardresearch
 

राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा, चार चरण में होगा मतदान

राजस्थान में राज्य निर्वाचन विभाग ने 3,848 ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव स्थगित कर दिए गए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले चरण में 28 सितंबर को वोट डाले जाएंगे
  • तीन चरणों के चुनाव अक्टूबर में कराए जाएंगे
  • आयोग की ओर से कोरोना पर निर्देश जारी किए

तेजी से बढ़ते कोरोना संकट के बीच राजस्थान में ग्राम पंचायतों और पंच सरपंच के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. राज्य में चार चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 28 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. 

Advertisement

राजस्थान में राज्य निर्वाचन विभाग ने 3,848 ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. चुनाव के दौरान शेष रही ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा की गई है.

शेष बची पंचायतों पर चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण में मतदान 28 सितंबर को होंगे. इसके बाद शेष 3 चरणों के चुनाव अक्टबूर में कराए जाएंगे. और यह चुनाव 4 अक्टूबर, 6 अक्टूबर, 10 अक्टूबर को होंगे. ये चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे.

कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. सभी चार चरणों में होने वाले मतदान की शुरुआत सुबह 7 साढ़े बजे से होगी जो शाम साढ़े 5 बजे तक जारी रहेगी.

राजस्थान में 3848 ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच का चुनाव होना है, जिसमें पहले चरण में 1,003, दूसरे चरण में 1,028, तीसरे चरण में 943 और चौथे चरण में 874 ग्राम पंचायतों के सरपंच के चुनाव होंगे. जबकि 35,968 पंचों के चुनाव होंगे.

Advertisement

चुनाव आयोग की ओर से चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement