scorecardresearch
 

Rajasthan Panchayat Election Date: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अप्रैल में होंगे चुनाव

Rajasthan Panchayat Election Date को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजस्थान सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक ही पंचायत चुनाव होंगे. बाकी बचे पंचायतों में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में चुनाव होंगे.

Advertisement
X
Rajasthan Panchayat Election Date: प्रतीकात्मक चित्र
Rajasthan Panchayat Election Date: प्रतीकात्मक चित्र

Advertisement

  • जोधपुर हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
  • चुनाव आयोग ने मांगा था 3 माह का समय

Rajasthan Panchayat Election Dates  को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने अशोक गहलोत सरकार को राहत देते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक ही पंचायत चुनाव होंगे. बाकी बची पंचायतों में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में चुनाव होंगे.

पंचायत चुनाव के लिए लिए राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से 3 महीने का समय मांगा था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चौथे चरण के चुनावों पर रोक लगा दी थी.सरकार की ओर से दायर अर्जी पर अधिवक्ता मनीष सिंघवी ने पक्ष रखा.

यह भी पढ़ें- जयपुर: राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग में जुटी कांग्रेस, रैली को लेकर कश्मकश

सुप्रीम कोर्ट ने 1 दिसंबर को हुए संशोधित पुनर्गठन को सही माना और जोधपुर हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दिया. गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश की 11139 ग्राम पंचायतों के लिए चार चरणों में चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में CAA के खिलाफ पारित होगा प्रस्ताव, गहलोत सरकार ने बुलाई बैठक

चुनाव आयोग ने कानूनी रुकावटों के कारण अन्य सीटों के कार्यक्रम घोषित नहीं किए थे और प्रथम तीन चरणों में 9171 सीटों पर चुनाव होना था. जोधपुर हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था. अब सुप्री कोर्ट के इस फैसले के बाद राजस्थान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव का रास्ता साफ हो गया है.

Advertisement
Advertisement