scorecardresearch
 

राजस्थान में जाति पंचायत का फैसला, जिस बच्ची से रेप किया उसे बनाओ बहू

'इंसाफ' का दकियानूसी नजरिया देखना हो तो आप राजस्थान की इस जाति पंचायत का फरमान सुनिए. कोटा में रेप के मामले में एक जाति पंचायत ने अजीबोगरीब फैसला सुनाया. 44 साल के अधेड़ ने कथित रूप से 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. इस पर जाति पंचायत ने आदेश सुनाया कि आरोपी अपने 8 साल के बेटे की मासूम बच्ची से शादी करवाए.

Advertisement
X
यह कैसा इंसाफ?
यह कैसा इंसाफ?

'इंसाफ' का दकियानूसी नजरिया देखना हो तो आप राजस्थान की इस जाति पंचायत का फरमान सुनिए. कोटा में रेप के मामले में एक जाति पंचायत ने अजीबोगरीब फैसला सुनाया. 44 साल के अधेड़ ने कथित रूप से 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. इस पर जाति पंचायत ने आदेश सुनाया कि आरोपी अपने 8 साल के बेटे की मासूम बच्ची से शादी करवाए.

Advertisement

यानी आरोपी इस आदेश को मान ले तो वह बच्ची जिसका उसने रेप किया, उसकी पुत्रवधू हो जाएगी.

पुलिस ने बताया कि केशवपुरा निवासी कैलाश गुजराती ने करीब 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची से दुष्कर्म किया था. लड़की के परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत करने के बजाए इस मुद्दे पर बिरादरी की बैठक बुलाई. पंचायत की बैठकों से बेपरवाह कैलाश ने बुधवार को फिर एक बार बच्ची से दुष्कर्म किया.

पंच पटेल ने अपने आदेश में कैलाश को अपने बेटे की शादी बच्ची से कराने को कहा. हालांकि, कैलाश ने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया है.

घटना की जानकारी मिलने पर कुछ सामाजिक कार्यकर्ता आए और लड़की और उसके अभिभावकों को कोटा पुलिस थाना लाकर शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के बाद कैलाश को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है. बच्ची की मेडिकल जांच भी की जा रही है. पंचायत के फैसले पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement