scorecardresearch
 

सचिन पायलट ने दी तंज भरी बधाई, गोविंद डोटासरा का भी टका सा जवाब

गोविंद डोटासरा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सचिन पायलट बीजेपी और खट्टर सरकार की मेहमानवाजी छोड़कर जयपुर आएंगे और कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे.

Advertisement
X
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (फाइल फोटो)
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (फाइल फोटो)

Advertisement

  • 'उम्मीद है पायलट खट्टर सरकार की मेहमानवाजी छोड़ जयपुर आएंगे'
  • पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दी थी गोविंद डोटासरा को बधाई

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गोविंद डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी. सचिन पायलट की बधाई तंज भरे लहजे में थी और अब उसका जवाब गोविंद डोटासरा ने उसी अंदाज में दिया है. उन्होंने पायलट को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप (सचिन पायलट) बीजेपी और खट्टर सरकार की मेहमानवाजी छोड़कर जयपुर आएंगे और कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे.

दरअसल, सचिन पायलट ने इससे पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर गोविंद सिंह डोटासरा को बधाई. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप बिना किसी दबाव या पक्षपात के उन कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनका पूरा मान-सम्मान रखेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र, सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी

tweet_072920100917.png

पायलट की बधाई का जवाब देते हुए गोविंद डोटासरा ने ट्वीट किया कि बहुत बहुत धन्यवाद. मुझे भी उम्मीद है कि आप बीजेपी और खट्टर सरकार की मेहमानवाजी छोड़कर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान-सम्मान को बरक़रार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे.

ये भी पढ़ें-सचिन पायलट ने दी नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई, गहलोत की खिंचाई!

बता दें कि राजस्थान में बीते कुछ दिनों से जारी सियासी लड़ाई के बीच बुधवार को कुछ अच्छी तस्वीरें आईं. पहले जहां पायलट ने गोविंद डोटासरा को बधाई दी तो वहीं विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. ये मुलाकात ऐसे समय हुई जब पिछले कुछ दिनों से सरकार और राज्यपाल के बीच विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर जंग चल रही है. हालांकि राज्यपाल ने अब गहलोत सरकार की मांग को मान लिया है और 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने पर राजी हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement