scorecardresearch
 

राजस्थानः करौली में कर्फ्यू के बीच शांति की कोशिशें, हिंसा करने वाले 13 लोग गिरफ्तार

करौली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीती रात 50 अधिकारियों समेत 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. राहुल प्रकाश सहित चार आईपीएस अधिकारियों को भी जयपुर से स्थिति पर नजर रखने के लिए भेजा गया था.

Advertisement
X
हिंसा के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
हिंसा के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 अप्रैल को नवसंवत्सर के दौरान हुई थी हिंसा
  • करौली हिंसा में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे

राजस्थान के करौली जिले में बाइक रैली के बाद उपजे उपद्रव के बाद सोमवार को हालात काबू में नजर आ रहे हैं. करौली में कर्फ्यू, सेना और पुलिस की तैनाती के बाद लोग एक आम दिन की तरह जीवन यापन करने की कोशिश कर रहे हैं.  

Advertisement

हालांकि सोमवार सुबह भी स्थानीय लोगों को अखबार, दूध और रोजाना का सामान लेने में परेशानी हुई, क्योंकि दुकानें अभी भी बंद हैं. सोमवार को स्थिति सामान्य होने के बाद अब सरकारी दफ्तर खुल गए हैं, लेकिन जिले में इंटरनेट सेवा अभी पुनः चालू नहीं हुई है.

अब तक 33 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने लगभग 3 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हिंसा को अंजाम देने वाले 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले में सांप्रदायिक हिंसा किन कारणों से हुई इसके लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. आईजी पुलिस पीके खमेसरा ने कहा कि इस मामले में अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच भी जारी है.

Advertisement

सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश
करौली में हुई हिंसा के बाद के हालात को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर सीएम गहलोत की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली घटना होने पर पुलिस उसमें शामिल तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

सीएम गहलोत ने कहा कि अपराधी चाहे किसी धर्म, जाति या वर्ग का हो, अपराध में उसकी संलिप्तता पाये जाने पर उसे बख्शा नहीं जाए. करौली में हुई घटना की पुनरावृत्ति कहीं और नहीं हो, इसके लिए पुलिस प्रो-एक्टिव होकर शांति व्यवस्था कायम रखने की दिशा में एहतियाती कदम उठाए. 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के करौली जिले में 2 अप्रैल को नवसंवत्सर के दौरान क्षेत्र से मोटरसाइकिल रैली निकल रही थी. इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया, इसके बाद हिंसा फैल गई और उपद्रवियों ने कुछ दुकानों और मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था. इससें आधा दर्जन दुकानें, वाहन और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. इस हिंसा में 27 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement