scorecardresearch
 

राजस्थान के इस जिले में खत्म हुई वैक्सीन, टीका लगवाने के लिए मध्य प्रदेश जा रहे 18+

राजस्थान के बारां जिले के युवा वैक्सीन लगवाने के लिए राज्य की सीमा पार करके मध्य प्रदेश की सीमा में शिवपुरी जिले के वैक्सीन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. यह सिलसिला बीते दो सप्ताह से चल रहा है. लेकिन 1 जून के बाद टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ गई है.

Advertisement
X
राजस्थान में वैक्सीन का स्टॉक कम है
राजस्थान में वैक्सीन का स्टॉक कम है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में वैक्सीन की किल्लत हो रखी है
  • 18+ वर्ग को नहीं मिल रहे हैं वैक्सीन स्लॉट
  • वैक्सीन लगवाने के लिए सीमा पार दूसरे राज्य जा रहे लोग

देश भर में वैक्सीन की कमी देखी जा रही है. राजस्थान में भी वैक्सीन का स्टॉक अधिक नहीं है. बारां जिले में वैक्सीन खत्म हो जाने से 18+ को वैक्सीन लगनी बंद हो गई है. बारां जिले के युवा टीका लगवाने के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले तक जा रहे हैं. अब तक बारां जिले के 500 से अधिक लोगों ने मध्य प्रदेश जाकर वैक्सीन लगवाई है.

Advertisement

राजस्थान के बारां जिले के युवा वैक्सीन लगवाने के लिए राज्य की सीमा पार करके मध्य प्रदेश की सीमा में शिवपुरी जिले के वैक्सीन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. यह सिलसिला बीते दो सप्ताह से चल रहा है. लेकिन 1 जून के बाद टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ गई है. शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के खरई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राजस्थान के कस्बाथाना सहित आसपास के लोग गाड़ियाें से टीके लगवाने पहुंच रहे हैं.

राजस्थान के बारां जिले की सीमा मप्र के सीमा जिले से लगी हुई है और फोरलेन हाइवे होने से आवागमन सुगम है. बारां जिले के कस्बाथाना, देवरी, शाहबाद, राजपुर, समरानिया के लोग वैक्सीन लगवाने शिवपुरी जिले के खरई, कोलारस, पोहरी और छर्च आ रहे हैं. यह सिलसिला 15 दिनों से चल रहा है. लेकिन 2 जून से लोग 8 से 10 गाड़ियाें से टीके लगवाने आ रहे हैं. बारां जिले से 500 से अधिक युवा टीके लगवा चुके हैं. बारां जिले की सीमा के नजदीक खरई सेंटर पर अब तक 2523 डोज लग चुके हैं और शनिवार को 77 डोज लगे.

Advertisement

डॉ. एएल शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिवपुरी का कहना है कि दूसरे राज्यों के लोगों को वैक्सीन लगवाने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन नहीं लगा सकते. राजस्थान से अभी तक कितने लोग शिवपुरी जिले में वैक्सीन लगवा चुके हैं, इसकी जानकारी एकत्रित करेंगे.

झारखंड: ठेले पर लेटकर वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंची 80 वर्षीय वृद्धा, लोगों को दी सीख

बारां जिले के कस्बा थाना निवासी राहुल जैन ने बताया कि बारां जिले में वैक्सीन लगना बंद है. इसलिए हम चार लोगों ने शिवपुरी के खरई सेंटर पर शुक्रवार को वैक्सीन लगवाई थी. वैक्सीन लगने के बाद रात में हल्का बुखार आया था.

बारां जिले के कस्बाथाना में रह रहे लवलेश श्रीवास्तव ने 4 जून को शिवपुरी जिले के खरई सेंटर पर वैक्सीन लगवाई है. लवलेश अपनी मां को भी टीका लगवाने के लिए लाए थे. लवलेश ने बताया कि 1 जून से बारां जिले में युवाओं को वैक्सीन नहीं लग रही.

आपको बता दें कि जिस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम सीमा पर थी उस वक्त राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के मरीजों का इलाज बंद करा दिया था. ऐसे वक्त में मरीजों की जबरन छुट्‌टी की गई थी, जिसमें दो मरीजों की मौत भी हो गई थी.

Advertisement

लेकिन अब राजस्थान में ही वैक्सीन खत्म हो गई है. ऐसे वक्त में राजस्थान के युवा वैक्सीन लगवाने के लिए मप्र के शिवपुरी जिले में पहुंच रहे हैं. बारां जिले के युवा मप्र की सीमा में आकर कोलारस ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरई व अन्य नजदीक के टीकाकरण केंद्रों पर हर दिन टीके लगवाने पहुंच रहे हैं. (रिपोर्ट- राम प्रसाद मेहता)

 

Advertisement
Advertisement