scorecardresearch
 

जयपुर से PM का चुनावी अभियान, 2.38 लाख लाभार्थियों से भी मिलेंगे

राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को जयपुर जा रहे हैं. पीएम यहां पर राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले 2 लाख 38 हजार लाभार्थियों से मिलेंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को जयपुर जा रहे हैं. पीएम यहां पर राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले 2 लाख 38 हजार लाभार्थियों से मिलेंगे.

इसके अलावा पीएम जयपुर में स्मार्ट सिटी योजना का भी अवलोकन करेंगे. राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर जिस तरह से अमित शाह और वसुंधरा राजे में ठनी हुई है उसे देखते हुए नरेंद्र मोदी की जयपुर यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वसुंधरा राजे ने राजस्थान के सभी सांसद, विधायक, मंत्री, बोर्ड और आयोग अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई. उन्होंने मीटिंग बुलाकर सभी को यह जिम्मेदारी दी है कि अपने अपने इलाके से ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने वाले लोगों को लेकर जयपुर की सभा में पहुंचे.

Advertisement

साथ ही कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं, राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का जिन लोगों को लाभ पहुंचा है. उन्हें चिन्हित करके रसद अधिकारी को उनकी सूची सौंपें और रसद अधिकारी उन्हें लेकर जयपुर जाएंगे.

जिस तरह से पिछली बार झुंझुनू में प्रधानमंत्री की सभा में हंगामा हुआ था उसे देखते हुए यह भी तय किया गया है कि जिन लोगों को लाभ मिला है उनके बारे में यह पता कर लिया जाए कि वह कहीं कांग्रेस या दूसरे दलों के समर्थक तो नहीं है. इस बार राज्य सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. सभी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने इलाके से आने वाले लोगों के बीच में ही बैठें. आगे की कतार में कोई भी नेता नहीं बैठेगा ताकि कोई भी पिछली बार की तरह सभा में हंगामा नहीं कर सके.

माना जा रहा है कि जयपुर की रैली से राजस्थान में विधानसभा चुनाव की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. लिहाजा कांग्रेस भी मोदी की यात्रा को देखते हुए अभी से हमलावर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि प्रधानमंत्री को उन लोगों से मिलना चाहिए जिन लोगों को वसुंधरा सरकार की और मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. तभी जाकर लोगों का भला हो सकता है. वहीं कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने भी वसुंधरा राजे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को गुमराह करके जयपुर बुला रही हैं ताकि उन दोनों के बीच जो खराब संबंध हैं. उसे ठीक किया जाए. अधिकारियों को जबरन भीड़ लाने के लिए टारगेट दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement