राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ है. हालांकि अब कांग्रेस में बागी तेवर दिखा चुके सचिन पायलट फिर से पार्टी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस बीच अब सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात की. सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक सीएम अशोक गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे. सीएम आवास में हुई विधायक दल की बैठक में भी पायलट गुट के विधायक शामिल हुए.
सचिन पायलट ने विधायक दल की बैठक में विधायकों से कहा कि हमारी कुछ मांगे थी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वह बातें मान ली है. मैं राजस्थान के तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और विधायकों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 6 साल तक मेरा साथ दिया और मेरे साथ संघर्ष किया. सचिन पायलट ने कहा कि वह राजस्थान में सभी विधायकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे और उनकी आवाज उठाते रहेंगे.
Rajasthan UPDATES:
10.09PM बीएसपी ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. इसमें विश्वास मत की स्थिति में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के निर्देश दिए गए हैं. सतीश मिश्रा के हस्ताक्षर से यह व्हिप जारी किया गया है.
9.47PM कल दोपहर 3 बजे बिजनेस एडवाइजरी की बैठक विधानसभा में होगी. जिसमें तय किया जाएगा की अशोक गहलोत की तरफ से पेश विश्वास प्रस्ताव पहले लिया जाएगा या बीजेपी के तरफ से पेश अविश्वास प्रस्ताव सदन में पेश करने के लिए पहले लिया जाएगा.
7.40PM सत्य निष्ठा का कोई विकल्प नहीं है. दोस्ती और विचारधारा के बंधन अटूट हैं. वे समय की कसौटी पर खरा उतरेंगे और पार्टी को फिर से मजबूत करेंगे. माननीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्देशन और नेतृत्व ने इस बंधन को मजबूत किया: केसी वेणुगोपाल
There is no substitute for truth integrity.The bonds of friendship & ideology are unbreakable, they will stand the test of time & reinvigorate the party.The direction & leadership of Hon'ble Congress President Smt.Sonia Gandhi & Shri.Rahul Gandhi ensured this bond gets stronger. pic.twitter.com/OgaNXiwyJ2
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 13, 2020
7.22PM गहलोत गुट के विधायकों को बस से वापस होटल भेजा गया है.
7.16PM कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस यूनाइटेड थी और यूनाइटेड रहेगी. वहीं अशोक गहलोत समर्थक विधायक अब बस से होटल फेयरमाउंट जाएंगे. कल होटल से ही सीधे विधानसभा आएंगे.
6.47PM सीएम गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायकों की बैठक खत्म हो गई है.
6.41PM राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम विधानसभा में विश्वास मत खुद लाएंगे. अशोक गहलोत ने कहा कि किसी भी एमएलए की शिकायत है, उसे दूर करेंगे.
6.39PM मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि जो बातें हुई, उन्हें भुला दें. हम इन 19 एमएलए के बिना भी बहुमत साबित कर देते, लेकिन वह खुशी नहीं होती. अपने, अपने होते हैं.
6.28PM राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन गई हैं.
6.11 PM सचिन पायलट ने अपने संबोधन में डिप्टी सीएम पद के लिए सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया. पूर्व पीसीसी अध्यक्ष के तौर पर 6 साल के कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए भी पायलट ने सभी का आभार जताया.
6.10PM मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी है, जहां सबसे पहले पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संबोधन दिया. उन्होंने बीजेपी पर राजस्थान में सरकार गिराने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की अंग्रेजों की तरह फूट डालो राज करो की नीति है. हालांकि राजस्थान में यह षड्यंत्र विफल हो गया.
5.50PM राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी है.
5.37PM सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात हुई. हालांकि कोरोना के कारण लगाए गए मास्क से यह पता नहीं चल पाया कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट इस मुलाकात के बाद कितने खुश हैं और चेहरे के भाव क्या हैं.
#WATCH Jaipur: Congress leader Sachin Pilot meets CM Ashok Gehlot at his residence.
Congress Legislature Party meeting to take place here, ahead of the special session of the #Rajasthan Assembly tomorrow. pic.twitter.com/0pIZ1vr2dM
— ANI (@ANI) August 13, 2020
5.18PM कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस जिंदाबाद के साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थन में नारे लगे. बैठक में अभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नहीं आए हैं. फिलहाल विधायक राजेंद्र गुढ़ा बोल रहे हैं.
विधायक दल की बैठक में शामिल विधायक
5.13PM पायलट कैंप के विधायक भंवरलाल शर्मा और गहलोत समर्थक विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री निवास में एक साथ तस्वीर खिंचवाई.
5.02PM अशोक गहलोत गुट के विधायकों को होटल से सीएम आवास लाया गया.
4.39PM अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बातचीत कराने के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मुख्यमंत्री निवास पहुंच गए हैं.
4.38PM मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट समेत उनके सभी समर्थक विधायकों को फोन कर खुद बुलाया है और बातचीत की है.
4.30PM विधायक दल की बैठक से आधा घंटा पहले ही सचिन पायलट मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
बैठक में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सचिन पायलट के पार्टी में वापस आ जाने से पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. मैं केरल से आता हूं और वहां भी लोगों में बहुत खुशी है कि कांग्रेस का परिवार एक हो गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सचिन पायलट की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारे लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता कि सचिन पायलट वापस लौट आए हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: बीजेपी कल लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, गहलोत सरकार की बढ़ीं मुश्किलें
बता दें कि राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. राज्य सरकार का कहना है कि इस सत्र में सिर्फ कोरोना वायरस के संकट, लॉकडाउन के बाद की स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐलान किया है कि वो 14 अगस्त को ही सदन में अविश्नास प्रस्ताव लाएगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में हालात होने लगे सामान्य, भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह हुए बहाल
वहीं राजस्थान में कांग्रेस अपने मनमुटाव तेजी से दूर करने में लगी हुई है. इसी क्रम में सचिन पायलट गुट के दो बड़े चेहरों भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को उनके पद पर बहाल कर दिया गया है. पार्टी ने इन दोनों ही नेताओं का कांग्रेस से निलंबन वापस ले लिया है.