राजस्थान की राजनीति में फिर से सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच विवाद शुरू हो गया है. इस बार विवाद कैबिनेट में फेरबदल को लेकर हो रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भेजे गए 'दूत' ने कह दिया है कि अगले दो महीने तक सीएम न तो किसी से मुलाकात करेंगे और न ही मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल होगा.
दरअसल, हाल में ही सरदार शहर के विधायक भंवरलाल शर्मा पायलट गुट छोड़कर गहलोत गुट में आ गए हैं. गहलोत गुट ने उन्हें 'दूत' बनाकर मैदान में उतार दिया है. भंवरलाल शर्मा का कहना है कि कोरोना के वक्त मंत्रिमंडल में विस्तार की बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि दो महीने तक सीएम किसी से मिलने वाले नहीं हैं और दो महीने तक मंत्रिमंडल विस्तार भी नहीं होगा. ये बातें तब कहीं जा रही हैं जब सचिन पायलट लगातार मंत्रिमंडल में फेरबदल की मांग कर रहे हैं.
पायलट गुट के 10 महीने बाद भी कमेटी के कोई काम नहीं करने को लेकर भंवरलाल ने जवाब दिया कि मैं तो पहले से ही जानता था कि ये कमेटियां मामलों को ठंडा करने और बस्ते में डालने के लिए बनी हैं.
राजस्थानः पायलट विवाद सुलझाने को सक्रिय सोनिया, प्रियंका जल्द करेंगी मुलाकात
उन्होंने कहा, "सचिन पायलट से मेरे अच्छे संपर्क हैं. उनकी पद की कोई इच्छा नहीं है. अशोक गहलोत मेरे नेता हैं. पायलट भी हैं. पर गहलोत सुपर हैं. पार्टी में जो वरिष्ठ नेता हैं उन्हें उनका हक मिलना चाहिए." उन्होंने कहा, "मैंने भी कभी सरकार गिराने की कोशिश की थी. अशोक गहलोत ने मेरा साथ नहीं दिया, वरना मैं भी सीएम होता. उस बात का मलाल आज भी है." पायलट का साथ छोड़ने पर उन्होंने कहा, "राजनीति में किसका क्या भरोसा है. सुबह यहां हैं. शाम को कहीं और होंगे."
भंवरलाल शर्मा ने 7 साल पहले राहुल गांधी को जोकर कहा था. इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "जब कहा था तब की बात थी. अब वो मैच्योर हो गए हैं."
बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में आए विधायकों ने मीटिंग की
राजस्थान में सियासी संग्राम बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिन पहले बीएसपी के 6 विधायक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वो इस बात से नाराज थे कि उन्हें न ही सरकार का हिस्सा बनाया गया और न ही पार्टी में कोई पद दिया गया. इन्हीं 6 में 5 विधायकों ने मंगलवार को विधायक संदीप सिंह के घर मीटिंग की. हालांकि, मीटिंग किस बात को लेकर थी और उसमें क्या हुआ, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है.