राजस्थान में सियासी संकट बना हुआ है. कांग्रेस एक तरफ जहां अपनी सरकार बचाने की कोशिश में लगी हुई है तो वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अपने विधायकों को एकजुट कर रही है. इस बीच राजस्थान बीजेपी के कुछ विधायकों को गुजरात भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: वसुंधरा गुट के विधायक भेजे गए गुजरात, 14 अगस्त को विधानसभा सत्र
बीजेपी विधायकों को गुजरात भेजे जाने के मुद्दे पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि बीजेपी विधायकों को गुजरात ले जाया गया क्योंकि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान में कांग्रेस सरकार बीजेपी विधायकों को लुभाने के लिए नैतिक और अनैतिक साधनों का उपयोग कर रही थी, अधिकारियों का इस्तेमाल कर रही थी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: सरकार गिराने की साजिश का दावा फुस्स, SOG ने माना-नहीं बनता कोई केस
सतीश पूनिया ने कहा, '15 से 20 बीजेपी विधायकों को गुजरात ले जाया गया है. यह साफ है कि अशोक गहलोत के पास अपनी सरकार को बचाने के लिए संख्या नहीं है. 14 अगस्त की स्थिति पर निर्भर करता है कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए पायलट समूह के साथ दावा करेगी या नहीं. मैं इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता.'
विधानसभा सत्र
बता दें कि राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच अब भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है. बीजेपी को डर है कि कांग्रेस उनके विधायकों को तोड़ सकती है. ऐसे में अब बीजेपी अपने विधायकों को टूटने से बचाने की कोशिश कर ही है. राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है.