scorecardresearch
 

राजस्थान: मंत्री रमेश मीणा के होटल नहीं आने से भड़के टीएस सिंह देव, बोले- ये अनुशासनहीनता है

राजस्थान सरकार के मंत्री रमेश मीणा के पिछले 3 दिनों से कांग्रेस विधायकों के साथ होटल में नहीं आने को लेकर राज्यसभा चुनाव के प्रभारी बनकर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता टी एस सिंह देव ने कहा कि यह मंत्री हैं और इनकी पहले जिम्मेदारी बनती है, इनको पहले आना चाहिए था.

Advertisement
X
टीएस सिंह देव (फाइल फोटो- Aajtak)
टीएस सिंह देव (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • सीएम अशोक गहलोत होटल से ही निपटाते रहे कामकाज
  • सचिन पायलट ने होटल में विधायकों संग किया ब्रेकफास्ट

कांग्रेस विधायकों की बैठक शनिवार को दिनभर जयपुर के फाइव स्टार होटल जेडब्ल्यू मैरियट में चलती रही. वहीं से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कामकाज निपटाते रहे. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शनिवार सुबह होटल पहुंचे और विधायकों के साथ ब्रेकफास्ट किया. इसके बाद कुछ देर रुकने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बताया गया कि सचिन पायलट की मां रमा पायलट की तबीयत ठीक नहीं है. इस मौके पर राज्यसभा चुनाव प्रभारी बनकर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता टी एस सिंह देव ने कहा कि यहां जो कुछ हो रहा है उसकी पूरी रिपोर्ट मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को दूंगा. राज्य सरकार के मंत्री रमेश मीणा के पिछले 3 दिनों से कांग्रेस विधायकों के साथ होटल में नहीं आने को लेकर देव ने कहा कि वह मंत्री हैं और उनकी पहले जिम्मेदारी बनती है, उनको पहले आना चाहिए था.

Advertisement

उन्होंने कहा, यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इसकी रिपोर्ट ऊपर पहुंचा दी गई है. हालांकि देव ने कहा कि सचिन पायलट से बात हुई है. उन्होंने कहा कि उनके नहीं आने को लेकर कोई बात नहीं है, नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है, मगर नाराजगी तो दिख रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा सचिन पायलट के बेहद करीबी हैं और पायलट के लिए गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले रहते हैं.

वहीं, शनिवार शाम को मनोरंजन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विधायकों ने कवि सम्मेलन की मांग की तो गहलोत ने कहा कवि सम्मेलन लॉकडाउन के अंदर नहीं हो सकता. लिहाजा विधायकों की मांग पर संपत सरल का शो करवाया गया. हालांकि, मंत्री और विधायक होटल से आते-जाते रहे. कई मंत्रियों ने दफ्तर जाकर भी कामकाज किया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement