scorecardresearch
 

कई मोर्चों पर लड़ी जा रही है राजस्थान की लड़ाई, गहलोत-पायलट दोनों के लिए आज का दिन अहम

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के लिए आज का दिन काफी अहम है. सचिन पायलट की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. अगर याचिका खारिज हो जाती है तो कल देर शाम तक पायलट गुट के 19 विधायकों की विधानसभा सदस्यता खत्म की जा सकती है.

Advertisement
X
सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो-PTI)
सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • हाई कोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर आज होगी सुनवाई
  • फोन टैपिंग मामले में एसओजी के बाद एसआईटी का गठन
  • सीएम अशोक गहलोत के करीबियों पर आयकर की छापेमारी

राजस्थान की सियासी लड़ाई दो स्तरों पर लड़ी जा रही है. एक तरफ हाईकोर्ट, दूसरी तरफ जांच एजेंसियां. कल राजस्थान पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप हरियाणा के मानेसर में उस रिजॉर्ट में पहुंचा जहां सचिन पायलट के कुछ समर्थक विधायक मौजूद हैं, लेकिन पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया गया. बिना पूछताछ ही टीम लौट आई.

वहीं, जयपुर में सीएम अशोक गहलोत के लिए आज का दिन काफी अहम है. सचिन पायलट की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. अगर याचिका खारिज हो जाती है तो कल देर शाम तक पायलट गुट के 19 विधायकों की विधानसभा सदस्यता खत्म की जा सकती है. शायद यही वजह है कि सीएम अशोक गहलोत आखिरी दांव में जुटे हैं.

Advertisement

राजस्थान की सियासत में सेफ लैंडिंग की तलाश में पायलट लेकिन 'मौसम' खराब

एसओजी के बाद एसआईटी का गठन

इस बीच फोन टैपिंग का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. पहले बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की और अब केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांग लिया है. उधर, राज्य सरकार ने ऑडियो टेप की जांच के लिए एसआईटी बना दी है. जांच की जिम्मेदारी उसी आईपीएस अधिकारी विकास शर्मा को सौंपी गई है, जो भंवरलाल शर्मा से पूछताछ के लिए मानेसर पहुंचे थे.

एसीबी ने भी आरोपियों पर दर्ज किया केस

राजस्थान के सियासी रण में हर पल ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिन्हें समझना थोड़ा मुश्किल है. पहले एसओजी ने पायलट गुट के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया और जब इस बात का जवाब समझ में आता कि देशद्रोह का केस कैसे बनता है, तब तक एसीबी ने एंट्री मारी और भंवर लाल, संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिह शेखावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

पूछताछ के लिए राजस्थान SOG टीम को रिजॉर्ट में नहीं मिली एंट्री, वापस लौटी

गहलोत के करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

एक और दिलचस्प बात सामने आ रही है. कांग्रेस के विधायक राजेंद्र गुढा दावा कर रहे हैं कि गिरफ्तार संजय जैन वसुंधरा राजे का करीबी है. उधर, अशोक गहलोत के करीबियों पर इनकम टैक्स का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. दिल्ली और मुंबई में अलगृअलग लोगों के 43 ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जिसमें बेनामी संपतियों के और दूसरे अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने लगाए आरोप

राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खचरियवास का कहना है कि बीजेपी का एक अलग सेल काम करता है. इनकम टैक्स, ईडी किसी के भी घर आ सकती. जिस होटल में हम लोग रुके थे, उस होटल में भी सुबह इनकम टैक्स का छापा डाल दिया. बीजेपी ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है.

टेपकांड पर तल्खी, रिजॉर्ट पर पहरा, कोर्ट में लड़ाई: राजस्थान की सियासी लड़ाई और गरमाई

फ्लोर टेस्ट करा सकते हैं सीएम गहलोत

खबर है कि सीएम अशोक गहलोत बुधवार को यानी 22 जुलाई को वो विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट करा सकते हैं. बहुमत को लेकर अपने-अपने दावे हैं. शनिवार को अशोक गहलोत राज्यपाल से मुलाकात करके 102 विधायकों की फेहरिस्त सौंप चुके हैं. हालांकि, पायलट समर्थकों को भरोसा है कि बाजी उनके पक्ष में है.

Advertisement
Advertisement