राजस्थान के रणथंभौर में शनिवार को तब हड़कंप मच गया जब एक टाइगर जंगल से निकलकर चहलकदमी करते हुए एक होटल में घुस आया.
टाइगर को देखकर होटल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. शोरगुल सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई. शोरगुल इतना बढ़ा कि टाइगर डरकर भाग गया.
लोगों ने बताया कि टाइगर जंगल से निकलकर पहले तो रणथंभौर रोड स्थित आबरोय कालानी में घुस गया और फिर वहां से निकलकर एक होटल में जा घुसा.
आबादी वाले हिस्से में टाइगर के घुसने की बात पूरे इलाके में फैल गई और इतनी भीड़ इकट्ठी हो गई कि शेर खुद ही डरकर फिर जंगल में भाग गया.