scorecardresearch
 

राजस्थान: टूरिस्ट की खुली जीप... और सामने से दौड़ पड़ी बाघिन, फिर...

सुबह की पारी में जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के पास टाइगर सफारी के दौरान बाघिन सुल्ताना दिखाई दी. बाघिन को देखने के लिए मौके पर पर्यटकों की गाड़ियों का जमावड़ा लग गया. इससे आक्रामक होकर बाघिन अचानक पर्यटकों से भरी दो जिप्सी को दौड़ाने लगी.

Advertisement
X
बाघिन ने जिप्सी का पीछा किया
बाघिन ने जिप्सी का पीछा किया

Tigress in Rajasthan: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर में सुल्ताना नम की बाघिन ने पर्यटकों से भरी जिप्सी को दौड़ा दिया. सुबह जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के आसपास घूमने के दौरान बाघिन टी-107 सुल्ताना पर्यटकों से भरी दो जिप्सियों के पीछे दौड़ पड़ी.

Advertisement

बाघिन के अचानक जिप्सी के पीछे भागने से पर्यटक डर गए और उनकी धड़कनें बढ़ गई. हालांकि दोनों जिप्सी चालकों ने अपनी सूझबूझ से वाहनों को बाघिन की जद से दूर कर लिया. थोड़ी देर पीछा करने के बाद बाघिन भी रुक गई. बाघिन के रुकने पर जिप्सी में सवार पर्यटकों व चालक ने राहत की सांस ली.

जिप्सी के पीछे दौड़ती बाघिन का वीडियो

जानकारी के अनुसार, सुबह की पारी में जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के पास टाइगर सफारी के दौरान बाघिन सुल्ताना दिखाई दी. बाघिन को देखने के लिए मौके पर पर्यटकों की गाड़ियों का जमावड़ा लग गया. इससे आक्रामक होकर बाघिन अचानक पर्यटकों से भरी दो जिप्सी के पीछे भागने लगी.

जिप्सी के चालकों ने लगभग तीस मीटर तक बैक गियर में गाड़ी दौड़ाई और वाहन को बाघिन की पहुंच से दूर ले गए. बाघिन से दूर होने पर जिप्सी में सवार पर्यटकों ने राहत की सांस ली.

Advertisement

यहां देखे वीडियो-

गौरतलब है कि रणथम्भौर में इससे पहले भी बाघिन सुल्ताना के पर्यटक वाहन को चार्ज करने का मामला सामने आया था. बाघिन सुल्ताना अब तक दो बाद पर्यटक वाहनों पर ऐसा कर चुकी है. पहली बार बाघिन ने एक केण्टर के साथ-साथ दौड़ लगाई थी तथा तथा जिप्सी के पीछे के हिस्से पर अपने पंजे टिका दिए थे.

हाल ही 24 नवम्बर को सुल्ताना ने बाइक पर गश्त कर रहे दो वनकर्मियों का भी कुछ दूरी तक पीछा किया था. इसके बाद वन विभाग ने ऐहतियात के तौर पर जोन एक को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. बाद में जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. अब एकबार फिर बाघिन का पर्यटक वाहनों के पीछे दौड़ने का मामला सामने आया है.

रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ टीसी वर्मा का कहना है कि सुबह की पारी में जोन एक में बाघिन टी-107 सुल्ताना ने कुछ दूरी तक पर्यटक गाड़ी के पीछे दौड़ लगाई थी. विभाग की ओर से बाघिन की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा जोन एक को पुन: बंद करने पर विचार किया जा रहा है.

(रिपोर्ट- सुनील जोशी)

 

Advertisement
Advertisement