बीकानेर पुलिस ने महिला लेक्चरर के घर में घुसकर मारपीट करने, अभद्र व्यवहार करने और सरकारी वाहन से कुचलने का प्रयास करने के आरोप में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रेम सुख बिश्नाई को कल गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर के अपनिवेषन विभाग में अतिरिक्त आयुक्त प्रेम सुख बिश्नाई को गिरफ्तार कर उनका सरकारी वाहन जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बिश्नोई और उनके पुत्र मनीष ने महिला लेक्चरर पर उनकी ओर से दर्ज मुकदमे में राजीनामा करने के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से उसे सरकारी वाहन से कुचलने का प्रयास किया फिर घर में घुसकर मारपीट की तथा अभद्र व्यवहार किया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि महिला लेक्चरर ने आरएएस अधिकारी के परिजनों के खिलाफ पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज करवाया है.