scorecardresearch
 

रोडवेज के जीएम पर छेड़खानी का आरोप, लोगों ने की धुनाई

राजस्थान रोडवेज के जीएम को आशिक मिजाजी महंगी पड़ी. पहले तो जनाब की जमकर धुनाई हुई, फिर चढ़ गए पुलिस के हत्थे.

Advertisement
X
Ramesh sankhla
Ramesh sankhla

राजस्थान रोडवेज के जीएम को आशिक मिजाजी महंगी पड़ी. पहले तो जनाब की जमकर धुनाई हुई, फिर चढ़ गए पुलिस के हत्थे.

Advertisement

राजस्थान रोडवेज के जीएम फाईनेंस रमेश सांखला पर आरोप है कि एक निजी कंपनी का टेंडर पास करने में अड़चन की बात कह कर महिला एक्जीक्यूटिव के साथ छेड़खानी की.

पीड़ित के मुताबिक जीएम ने ऑफिस में होटल चल कर आराम से बात करने की बात कही फिर जरूरी कागजात लेने के बहाने गाड़ी अपनी फ्लैट की तरफ मोड़ दी. फ्लैट पर पहुंचते ही जीएम जोर जबर्दस्ती पर उतर आया.

पहले तो टीवी पर अश्लील वीडियो चला दिया. फिर जबरन शराब पिलाने की कोशिश की. किसी तरह महिला जीएम की चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जीएम को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement