राजस्थान रोडवेज के जीएम को आशिक मिजाजी महंगी पड़ी. पहले तो जनाब की जमकर धुनाई हुई, फिर चढ़ गए पुलिस के हत्थे.
राजस्थान रोडवेज के जीएम फाईनेंस रमेश सांखला पर आरोप है कि एक निजी कंपनी का टेंडर पास करने में अड़चन की बात कह कर महिला एक्जीक्यूटिव के साथ छेड़खानी की.
पीड़ित के मुताबिक जीएम ने ऑफिस में होटल चल कर आराम से बात करने की बात कही फिर जरूरी कागजात लेने के बहाने गाड़ी अपनी फ्लैट की तरफ मोड़ दी. फ्लैट पर पहुंचते ही जीएम जोर जबर्दस्ती पर उतर आया.
पहले तो टीवी पर अश्लील वीडियो चला दिया. फिर जबरन शराब पिलाने की कोशिश की. किसी तरह महिला जीएम की चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जीएम को गिरफ्तार कर लिया है.