scorecardresearch
 

राजस्थानः पुलिस लाठीचार्ज में सचिन पायलट सहित 20 कांग्रेस कार्यकर्ता घायल

राजस्थान विधानसभा के प्रवेश द्वार पर बैरीकेड तोड़कर विधानसभा का घेराव का प्रयास कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट सहित 20 कांग्रेस कार्यकर्ता और दस पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Advertisement
X
Sachin Pilot
Sachin Pilot

राजस्थान विधानसभा के प्रवेश द्वार पर बैरीकेड तोड़कर विधानसभा का घेराव का प्रयास कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट सहित 20 कांग्रेस कार्यकर्ता और दस पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया कि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिये हल्का बल प्रयोग किया गया, जब कुछ लोग ज्योतिनगर स्थित विधानसभा के बैरीकेड्स को तोड़कर विधानसभा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके जिससे 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इससे पूर्व उद्योग मैदान में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह राजा और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अशोक चांदना ने विरोध प्रदर्शन करने के बाद विधानसभा की ओर कूच किया.

उन्होंने बताया कि 100 से अधिक कार्यकर्ताओं और सचिन पायलट को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें अलग अलग स्थानों पर छोड़ दिया गया.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कार्यकर्ता भूमि अधिग्रहण बिल, बिजली दरों की बढ़ोत्तरी और कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति पर सरकार को घेरने के लिए विधानसभा का घेराव का प्रयास कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि घायल दस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और पायलट को भी हल्की चोटें आई हैं.

राजस्थान बिजली नियामक आयोग ने हाल ही में घरेलू बिजली की दरें 16 प्रतिशत और गैरघरेलू बिजली की दरों में 19 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. सभी श्रेणियों के स्थाई शुल्क में भी 20 रुपये से 50 रुपये प्रतिमाह तक बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement
Advertisement