राजस्थान के सिरोही में पोसालिया गांव के पास एक कार और ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को राजकीय अस्पताल शिवगंज में भर्ती कराया गया है.
पोसालिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक परिवार के लिए काल बन कर आई. ट्रक की टक्कर से कार में सवार एक नहीं दो नहीं, बल्कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे की खबर सुन कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे. दुर्घटना के दौरान एक बार तो वहां से गुजर रहे लोगों की भी रूह कांप गई.
हादसे की सूचना पर पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जानकरी ली और अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर से आवश्यक जानकारी लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए. इस सड़क हादसे में मरने वाले सभी जोधपुर के आसोप के रहने वाले हैं.
ये सभी जोधपुर के आसोप से गुजरात के भड़ूच जा रहे थे. इसी दौरान पोसालिया के समीप इनकी कार असंतुलित हो गई और पलटकर गलत दिशा में आ गई. सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो जनों ने शिवगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में घायल एक महिला और एक 12 साल का मासूम लड़का सिरोही जिला अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे में घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
टक्कर इतनी भीषण थी कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार ट्रक से टकराने के बाद बुरी तरह से पिचक गई. पुलिस के अनुसार, हादसे में प्रवीण (30), शैरोन (साढ़े चार माह), कैलाश (28), रेखा (26), सुमित्रा (26), सान्वी (14 माह), खुशबु (24) शामिल हैं. जबकि एक महिला डिंपल और एक 12 वर्षीय बालक चिराग को सिरोही जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.