राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक प्रतियोगिता के दौरान हादसा हो गया. एक टीन शेड के ऊपर 250 लोग बैठे थे, इसी दौरान शेड भरभराकर नीचे आ गया. ज्यादा बोझ पड़ने से शेड इसे झेल नहीं पाया और ये हादसा हो गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं. एजेंसी के मुताबिक हादसा ट्रैक्टर रेस के दौरान हुआ है.
A tin shed collapsed during a tractor race in Sri Ganganagar's Padampur earlier today. Many feared injured. More details awaited. #Rajasthan pic.twitter.com/mKlQJD7HBz
— ANI (@ANI) July 29, 2018
राजस्थान सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव के कार्य में जुट गए हैं.
#WATCH: Tin shed collapses during a tractor race in Sri Ganganagar's Padampur earlier today. Many feared injured. #Rajasthan pic.twitter.com/rel9ChXhnD
— ANI (@ANI) July 29, 2018