राम रहीम के रेप मामले में दोषी पाए जाने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में आगजनी की दो घटनाएं हुई है. इसी को देखते हुए श्रीगंगानगर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. दो मोटरसाइकल पर सवार चार युवकों ने पावर हाउस में खड़ी एक गाड़ी पर जलता हुआ ट्यूब फेंक दिया. इससे पावर हाउस में खड़ी बलेरो गाड़ी जल गई. लोगों ने तत्काल आग बुझा दिया. इसके अलावा श्रम विभाग के दफ्तर पर भी इन लोगों ने जलता हुआ ट्यूब फेंका, जिससे दफ्तर के बाहर आग लग गई. पुलिस ने राम रहीम के यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में आगजनी की दो घटनाएं हुई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
स्कूल बंद
श्रीगंगानगर में शनिवार को सभी स्कूलों की छुट्टियां रद्द कर दी है. पीएसी और एसटीएफ के जवान शहर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फोन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से बात कर राज्य के हालात का जायजा लिया है. इस बीच राजस्थान पुलिस ने श्रीगंगानगर में राम रहीम के डेरा के सभी आश्रम को खाली करवा दिया है. श्रीगंगानगर ने पुलिस ने पीएसी की 6 कंपनिया तैनात की है. फिलहाल राम रहीम के गांव गुरुसर मोडिया में पूरी तरह से शांति बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि एहतियातन श्रीगंगानगर का बाजार बंद करवा दिया गया है और डेरा सच्चा सौदा के सभी आश्रम ये राम रहीम के भक्तों को जाने के लिए कह दिया गया है. उधर उत्तर पश्चिम रेलवे ने करीब दो दर्जन रेल गाड़ियों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है जबकि आधा दर्जन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पंजाब-हरियाणा की तरफ जाने वाले सभी हाईवे पर भी राजस्थान पुलिस ने चेकपोस्ट लगाकर जांच शुरू कर दी है.
राम रहीम की तुलना ओसामा बिन लादेन से
जैन मुनि तरुण मुनि सागर महाराज ने कहा है कि कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम के रेप मामले में जो फैसला दिया है उसका सभी को सम्मान करना चाहिए. कोर्ट अपना काम कर रहा है, अगर कोर्ट के फैसले के विरोध में किसी तरीके की इस तरीके की हिंसा करना तो फिर कोर्ट के फैसलों का औचित्य ही क्या रह जाएगा. हिंसा करके जो संपत्तियों को नुकसान किया जा रहा है वह नुकसान आम लोगों का ही नुकसान है. ऐसे में हिंसा नहीं करके इस फैसले को स्वीकार करते हुए सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बलात्कारी संत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं, क्योंकि ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी कुछ लोगों की हत्या करते हैं, लेकिन ऐसे छद्म वैसी साधु संत करोड़ों लोगों की आस्था और श्रद्धा की हत्या करते हैं. इसलिए मैं ऐसे संतो को ओसामा बिन लादेन से भी खतरनाक मानता हूं