नवंबर जैसे-जैसे बीत रहा है मौसम भी वैसे-वैसे अपने रंग बदल रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. राजस्थान में पहली बार तापमान नवंबर में जीरो डिग्री हो जाने से नया रिकॉर्ड बना है. राजस्थान के माउंट आबू में नवंबर में इतिहास में पहली बार पारा शून्य के नीचे पहुंच गया. माउंट आबू श्रीनगर,कुल्लू और मनाली जैसे हिल स्टेशनों से भी ज्यादा ठंडा रहा.
राजस्थान में सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य में कई शहरों के तापमान 6 डिग्री के नीचे चले गए हैं. नवंबर में कई साल बाद पहली बार जयपुर में भी रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.
उधर मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से बीकानेर संभाग में बारिश हो सकती है और जोधपुर में बादल छाए रहेंगे. 26 नवंबर से मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो सकती है. राज्य में धौलपुर, दौसा और भरतपुर ऐसे इलाकों में दिन चढ़ने तक घना कोहरा रहता है और कोटा जैसी मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है.
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड होने लगी है. पारा लगातार गिरता जा रहा है तापमान में तेजी से गिरावट के साथ शीत लहर भी चल पड़ी है.