scorecardresearch
 

राजस्थान: माउंट आबू में पहली बार नवंबर में पारा 0 डिग्री तक पहुंचा, कई शहरों में तापमान 6 डिग्री के नीचे

राजस्थान में सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य में कई शहरों के तापमान 6 डिग्री के नीचे चले गए हैं. नवंबर में कई साल बाद पहली बार जयपुर में भी रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
माउंट आबू (फाइल फोटो)
माउंट आबू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई शहरों में तापमान 6 डिग्री के नीचे
  • जयपुर में भी 10 डिग्री तक पहुंचा पारा
  • कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना

नवंबर जैसे-जैसे बीत रहा है मौसम भी वैसे-वैसे अपने रंग बदल रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. राजस्थान में पहली बार तापमान नवंबर में जीरो डिग्री हो जाने से नया रिकॉर्ड बना है. राजस्थान के माउंट आबू में नवंबर में इतिहास में पहली बार पारा शून्य के नीचे पहुंच गया. माउंट आबू श्रीनगर,कुल्लू और मनाली जैसे हिल स्टेशनों से भी ज्यादा ठंडा रहा. 

Advertisement

राजस्थान में सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य में कई शहरों के तापमान 6 डिग्री के नीचे चले गए हैं. नवंबर में कई साल बाद पहली बार जयपुर में भी रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.

देखें आजतक LIVE TV

उधर मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से बीकानेर संभाग में बारिश हो सकती है और जोधपुर में बादल छाए रहेंगे. 26 नवंबर से मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो सकती है. राज्य में धौलपुर, दौसा और भरतपुर ऐसे इलाकों में दिन चढ़ने तक घना कोहरा रहता है और कोटा जैसी मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है.

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड होने लगी है. पारा लगातार गिरता जा रहा है तापमान में तेजी से गिरावट के साथ शीत लहर भी चल पड़ी है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement