scorecardresearch
 

राजस्थान टूरिज्म इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का वार पड़ा भारी, कई फिल्मों की शूटिंग रद्द

कोरोना वायरस के खौफ ने राजस्थान के टूरिज्म इंडस्ट्री को तबाह कर रखा है. होली और वीकेंड पर टूरिस्टों से खचाखच भरे रहने वाले जयपुर में फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है.

Advertisement
X
भारत में भी हुई कोरोना की एंट्री (Image: PTI)
भारत में भी हुई कोरोना की एंट्री (Image: PTI)

Advertisement

  • राजस्थान में कोराना वायरस का असर टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ रहा है
  • पिछले एक हफ्ते में होटलों की 60 फीसदी से ज्याया बुकिंग हुई हैं रद्द

इटालियन दंपत्ति के कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग में पॉजिटिव आने के बाद अब तक राजस्ठान में 550 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. कोरोना वायरस का असर राज्य की टूरिज्म इंडस्ट्री पर सीधे दिखने लगा है. जिसके कारण बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है.

कोराना वायरस के खौफ के चलते यहां की ऐतिहासिक इमारतों जैसे आमेर पैलेस, हवा महल, जल महल, जंतर मंतर और सिटी पैलेस को देखने वाले टूरिस्टों की संख्या सीधे आधे से भी कम हो गई है. पिछले साल रिकॉर्ड कायम करने वाली पैलेस ऑन व्हील्स के अब तक 3 फेरे रद्द हो चुके हैं.

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि हालात गंभीर हैं. मगर घबराने की जरूरत नहीं है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वह बचाव करें मगर राजस्थान घूमने आएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ा, 34 हुई संक्रमित लोगों की संख्या

बता दें कि पिछले 1 सप्ताह के भीतर होटलों की 60 फीसदी से ज्यादा बुकिंग रद्द हुई हैं. जयपुर के जंतर-मंतर पर गाइड का काम करने वाले बृजमोहन खत्री कहते हैं कि पिछले सालों की तुलना में टूरिस्ट की संख्या आधी रह गई है.

मास्क लगाकर घूम रहे हैं टूरिस्ट

एहतियात के तौर पर राजस्थान देखने आए टूरिस्ट भी मास्क लगाकर घूम रहे हैं. हैदराबाद के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर आमिर बाशा और प्रोफेसर डॉ विजय सागर भी इन दिनों जयपुर घूमने पहुंचे हैं लेकिन कोरोना के डर से मास्क लगाकर घूम रहे हैं. इनका कहना है कि तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. इसलिए हमने सोचा कि बचाव के लिए ही सही मास्क लगाना ठीक रहेगा.

राजस्थान में चल रहीं कई फिल्मों की शूटिंग भी हुईं रद्द

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान फिल्म की शूटिंग को रद्द कर कर वापस मुंबई रवाना हो गए हैं. झुंझुनू के मंडावा में चल रही बॉलीवुड की दो फिल्मों की शूटिंग रद्द कर दी गई है. कृति सेनन शूटिंग छोड़कर मुंबई चली गई हैं. फिल्म भूल भुलैया का शूट लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के विस्तार ने बढ़ाई चिंता, निगरानी में 29000 लोग

जयपुर और जैसलमेर में शूट होने वाली करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म तख्त की शूटिंग भी टाल दी गई है. हालांकि सरकार लोगों को यह समझाने में लगी है कि, हालात इतने खराब नहीं हैं जितना कि कहा जा रहा है. राजस्थान में होने वाले आधा दर्जन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement