scorecardresearch
 

राजस्थान: बेरोजगारी ने ली युवक की जान! नौकरी नहीं मिली तो छोड़ा खाना-पीना, डिप्रेशन में हुई मौत

मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी है. हालांकि पुलिस ने खुद इस मामले में जांच शुरू कर दी है. वहीं सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है, जोकि बताया जा रहा है कि मृतक ने ही लिखा है.

Advertisement
X
मृतक नमोनारायण मीणा (फाइल फोटो)
मृतक नमोनारायण मीणा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर वायरल है युवक का सुसाइड नोट!
  • परिजनों ने बताया कि नौकरी नहीं मिलने से परेशान था युवक

सरकारें लाखों बेरोजगार (Unemployment) युवाओं को रोजगार देने के दावे कर रही है, लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) जिले में एक आत्महत्या की घटना ने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल, एक बेरोजगार युवक ने सरकारी नौकरी नहीं लगने से आहत होकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक पटवारी परीक्षा में फेल हो गया था.

आत्महत्या करने से पहले युवक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, राजेंद्र राठौड़ को दोषी ठहराया गया है. हालांकि आजतक इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह सुसाइड नोट आत्महत्या करने वाले युवक ने ही लिखा है. वहीं इस मामले में परिजनों की ओर से भी पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. 

Advertisement

युवक का सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये सुसाइड नोट युवक द्वारा ही लिखा गया है या किसी अन्य के द्वारा, यह फिलहाल जांच का विषय है. लेकिन प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि यह सुसाइड नोट मृतक युवक द्वारा ही लिखा गया है. परिजन भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि सरकारी नौकरी नहीं लगने और पटवारी परीक्षा में फेल होने से युवक सदमे में था, जिसको परिजनों ने समझाया भी था.

परिजनों ने नहीं दी पुलिस को सूचना

जानकारी के मुताबिक युवक धौलपुर में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. जहां बुधवार की रात को उसने आत्महत्या की है. लेकिन परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को गांव ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों ने हमें कोई तहरीर नहीं दी है. हालांकि धारा 174 सीआरपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मृतक के सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है. बता दें कि 30 वर्षीय युवक नमो नारायण मीणा, पुत्र भंवर सिंह मीणा, निवासी गांव नकटपुरा सरमथुरा ने आत्महत्या की है. नमो नारायण ने आयुर्वेद कंपाउंडर का कोर्स किया था. जिसके बाद से ही वह लगातार सरकारी भर्तियां देख रहा था.

युवक ने छोड़ दिया था खाना-पीना, डिप्रेशन जैसी हालत

मृतक के पिता ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से बेटे को कर्ज लेकर पढ़ा रहे थे. जिससे युवक नौकरी ना लगने से परेशान था. उन्होंने बताया कि दो महीने पहले एनआरएचएम और पटवारी परीक्षा देने के बाद भी युवक की नौकरी नहीं लगी. जिससे वह कई दिनों से तनाव में था और खाना-पीना छोड़ दिया था. बुधवार को उसके साथ रहने वाले साथियों ने परिवार वालों को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना दी. जिस पर युवक के परिजन उसे लेकर बुधवार को गांव पहुंच गए. जहां उसने दम तोड़ दिया. हालांकि परिजन बताते हैं कि युवक ने सरकारी नौकरी नहीं लगने से आत्महत्या की है.
 

 

Advertisement
Advertisement